MS Dhoni: 15 अगस्त साल 2020 को इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी अब आईपीएल में नज़र आते हैं. भारतीय टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी जीताने वाले पूर्व कप्तान अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों की वजह बन जाते हैं. अपने मज़बूत फैंस बेस की वजह से उनका कोई न कोई वीडियो इंटरनेट के गलियारों में जमकर चर्चा में रहता है. इन दिनों भी माही का एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमे वे एक भारतीय नागरिक को पाकिस्तान जाने की हिदायत दे रहे हैं.
वायरल हुआ MS Dhoni का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें एमएस धोनी किसी रेस्तरां के रिसेप्शन पर नज़र आ रहे हैं, जिसमें पूर्व कप्तान एक भारतीय नागरिक से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि "आपको एक बार खाना खाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए", जिसके बाद ये शख्स धोनी से कहता है कि "अगर आप मुझे लज़ीज़ खाने का भी सुझाव देंगे तब भी मैं वहां नहीं जाउंगा". दोनों की बात-चीत सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. यूज़र्स इस वीडियों को काफी पसंद कर रहे हैं. बता दे कि माही घुमने फिरने और खाने के काफी शौकीन हैं.
यहां देखें वीडियो -
MS Dhoni - you should go to Pakistan once for the food.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 29, 2023
The guy - I'm not going there even if you suggest good food. I love food, but I won't go there.https://t.co/v6ZT2XRCtY
आईपीएल 2024 में दिखेगा जलवा
आईपीएल 2023 में पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया पर जमकर भौकाल काटा था. उनका फैंस क्रेज़ गज़ब का देखनो को मिला था. हालांकि वे एक बार फिर आईपीएल 2024 में भौकाल काटेंगे, जिसके लिए वे अपनी तैयारियां शुरु कर चुके हैं. आगामी सीज़न में अब 3 महीने से भी कम का समय बचा है. आईपीएल 2024 का आगाज़ मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरु होने की उम्मीद है.
इंटरनेशल आंकड़ों पर एक नज़र
भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेलने वाले एमएस धोनी ने 38.09 की औसत के साथ 4876 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 350 वनडे मैच में उन्होंने 50.58 की औसत के साथ 10773 रन बनाए हैं. वहीं 98 टी-20 मुकाबले में उनके बल्ले से 1617 रन निकले हैं.
यह भी पढ़ें: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टेस्ट सीरीज में खेलने लायक थे ये 3 खिलाड़ी, 250 से ज्यादा विकेट लेने वाला लिस्ट में शामिल
यह भी पढ़ें: साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम का हुआ ऐलान, पाकिस्तान का एक भी शामिल नहीं, इन भारतीय खिलाड़ियों को मौका