"मुझे माफ कर दो..." सालों बाद एमएस धोनी ने क्रिकेट फैंस से मांगी माफी, अपनी इस गतली के लिए हुए शर्मिंदा
Published - 17 Mar 2025, 08:37 AM

Table of Contents
पूर्व भारतीय बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट जगत के उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें क्रिकेट के मैदान पर शायद ही कभी अपना आपा खोते हुए देखा गया हो। ऐसे में बहुत कम मौके आए हैं जब उन्होंने मैच के दौरान बदसलूकी की होगी। लेकिन आईपीएल 2019 में जो हुआ वो कुछ ऐसा है जिसे शायद ही एमएस धोनी (MS Dhoni) का कोई फैन भूल पाए। राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मैच में वह अंपायर के एक फैसले से इतने खड़ा हो गए कि गुस्से में धक्का-मुक्की करने लगे। वहीं, अब इस मामले पर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
एमएस धोनी ने अपनी गलती के लिए मांगी माफी
आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने में पांच दिन बचे हैं। शनिवार को कोलकाता में पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल के अपने पुराने वाकया को याद करते हुए फैंस से माफी मांगी है। दरअसल, आईपीएल 2019 में जयपुर में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक मुकाबला खेला गया। इस भिड़ंत का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा। मैच जीतने के लिए चेन्नई को 20वें ओवर में 18 रन की दरकार थी। तीसरी गेंद पर एमएस धोनी का विकेट गिर जाने के बाद रवींद्र जडेजा और मिशेल सेंटनर के कंधों पर टीम को जिताने की जिम्मेदारी आ गई।
यह था पूरा मामला
राजस्थान रॉयल्स की ओर से ओवर डाल रहे बेन स्टोक्स ने चौथी गेंद कमर से ऊपर फुल-टॉस डाली, जिसको ऑन फील्ड अंपायर ने नो-बॉल करार दिया। लेकिन स्क्वेयर लेग अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने इस फैसले को खारिज करते हुए डिलेवरी को लीगल बताया। इससे एमएस धोनी (MS Dhoni) अपना आपा खो बैठे और अंपायर से बहस करने के लिए डग आउट से मैदान पर उतर गए। उनके विरोध के बावजूद अंपायर ने फैसला नहीं बदला और गेंद को वैध बताया। हालांकि, मिशेल सेंटनर ने आखिरी गेंद पर छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। वहीं, एमएस धोनी को मैच फीस पर 50 प्रतिशत का जुर्माना झेलना पड़ा।
IPL 2025 से पहले दिया बड़ा बयान
छह साल बाद इस मामले को याद करते हुए एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि,
“यह IPL के एक मैच में हुआ था, जब मैं मैदान पर चला गया था। यह एक बड़ी गलती थी। ऐसे कई मौके आए हैं जब कुछ चीजें आपको भड़का देती हैं। हम एक ऐसे खेल में हैं जहां दांव बहुत ऊंचे होते हैं, आपसे हर मैच जीतने की उम्मीद की जाती है। आपको बहुत सी चीजें मैनेज करनी होती हैं। इसलिए मैं कहता हूं कि जब आप थोड़े गुस्से में या निराश हों, तो अपना मुंह बंद रखें। कुछ देर के लिए उससे दूर हो जाएं, गहरी सांस लेने की कोशिश करें। यह दबाव को संभालने जैसा ही है। अगर आप खुद को नतीजे से अलग कर सकते हैं, तो इससे मदद मिलती है। आपकी भावनाओं को आपके फैसले लेने को प्रभावित नहीं करना चाहिए।”