चर्चाओं में एमएस धोनी, वायरल हुआ 9 साल पुराना ट्वीट, जब माही ने जवाब देकर यूजर की कर दी थी बोलती बंद

author-image
Shilpi Sharma
New Update
dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भले ही सोशल में मीडिया से अक्सर दूरी बनाए रहते हैं. लेकिन, बावजूद इसके कि वो लगातार चर्चाओं का हिस्सा हमेशा बने रहते हैं. उन्होंने बीते साल ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया था. जिसके बाद काफी सारे फैंस दुखी भी हुए थे और उन्होंने इस पर इमोशनल प्रतिक्रिया दी थी. इसी बीच उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हुआ है जिसका जवाब एक फैन काफी कड़े अंदाज में दिया है.

चर्चाओं में माही का पुराना ट्वीट

MS Dhoni

अपने शुरूआती क्रिकेट करियर में आईसीसी 2007, टी20 वर्ल्ड कप, आईसीसी 2011 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 समेत कई खिताब भारतीय टीम को दिला चुके पूर्व कप्तान की लोगों के दिल में एक अलग ही छाप रही है. ऐसा इतिहास रचने वाले वो टीम इंडिया के एकमात्र कप्तान हैं. जिन्होंने अपनी मेजबानी में भारत को कई उपलब्धियां हासिल कराई हैं.

ये एक खास कारण है कि दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तान में उनका नाम शुमार है. लेकिन, एक ट्वीट के कारण वो अचानक से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने ये ट्वीट साल 2012 में किया था. जो अचानक से वायरल होने लगा है. इसमें आप देख सकते हैं कि, ट्रोल होने के बाद एमएस धोनी (MS Dhoni) ने किस अंदाज में यूजर को करारा जवाब दिया था.

ट्रोल करने वाले को जब पूर्व कप्तान ने दिया था करारा जवाब

publive-image

दरअसल साल 2012 में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कुछ ट्वीट्स एक साथ किए थे. जिसमें से एक ट्वीट के कमेंट बॉक्स में यूजर ने लिखा था कि, कृपया कर अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग पर ध्यान दें न कि सोशल मीडिया पर वक्त बिताएं. ट्रोल होने के बाद आखिर में माही ने यूजर के इस कमेंट का ऐसा जवाब दिया कि, उसकी बोलती ही बंद हो गई.

यह पूरा मामला साल 2012 में जुलाई के दौरान का है. जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाने वाली थी. लेकिन, उससे पहले ही एमएस धोनी ने (MS Dhoni) मजाकिया अंजाम में एक ट्वीट किया था. साथ ही अपने फैंस को उस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने के लिए कहा था. इसी बीच एक यूजर ने उन्हें आडे हाथ ले लिया. जिसे फिर माही ने भी नहीं छोड़ा और उसका रिप्लाई किया.

रिप्लाई कर माही ने यूजर्स की बोलती कर दी थी बंद

publive-image

एमएस धोनी (MS Dhoni) के पोस्ट पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा था कि, "एमएस धोनी कृपया अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें, न कि ट्विटर पर". इस कमेंट को देखते ही पूर्व कप्तान ने जवाब देते हुए लिखा- "सर हां सर, कोई टिप्स सर." हालांकि इसके बाद यूजर की ओर से कोई कमेंट नहीं आया था.

महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम