MS Dhoni: आईपीएल को भारत में त्यौहार की तरह मनाया जाता है. ऐसे में अब यह त्यौहार आज से एक बार फिर मनाया जाएगा. क्योंकि 26 मार्च यानी आज से आईपीएल 2022 का आगाज़ होने जा रहा है. जिसमें पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और फाइनलिस्ट कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाला है. वहीं इस मुकाबले में धोनी के पास इतिहास रचने का एक शानदार मौका है. अगर धोनी (MS Dhoni) आज मुकाबले में 65 रन बनाते हैं तो उनका नाम विराट-रोहित वाली लिस्ट में शुमार हो जाएगा.
MS Dhoni रच सकते हैं आज इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2022 का पहला मैच खेला जाएगा. जिसमें चेन्नई के पूर्व और सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास इतिहास रचने का मौका होगा. जी हां, अगर आज महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता के खिलाफ 65 रन बना दिए तो वो T20 क्रिकेट में 7000 रन का आकड़ा छू लेंगे, और साथ ही वो यह करिश्मा करने वाले छठवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. माही ने अब तक 347 T20 मुकबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.31 की एवरेज से बल्लेबाज़ी करते हुए 6935 रन जड़े हैं. इसी के साथ T20 क्रिकेट में माही के नाम 27 अर्धशतक भी हैं.
अभी तक T20 क्रिकेट में यह कारनामा 5 भारतीय खिलाड़ियों ने किया है. जिसमें विराट कोहली 10,273 रन , रोहित शर्मा 9895 रन , शिखर धवन 8775 रन, सुरेश रैना 8654 रन और रॉबिन उथप्पा 7042 रन के साथ शामिल हैं.
धोनी ने आईपीएल से दो दिन पहले छोड़ी कप्तानी
आपको बता दें कि आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2022 के शुरू होने से ठीक 2 दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. यह खबर सुन कई चेन्नई और धोनी फैंस का दिल भी टूट गया.
धोनी ने चेन्नई को बतौर कप्तान आईपीएल में 4 बार आईपीएल ट्रॉफी जितवाई है और 9 बार आईपीएल फाइनल में प्रवेश भी करवाया है. आईपीएल में रोहित शर्मा के बाद सबसे सफल कप्तान की सूची में महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम आता है. हालांकि अब इस टूर्नामेंट के 15वें सीज़न के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का नया कप्तान रविंद्र जडेजा को बनाया गया है. ऐसे में अब माही आने वाले आईपीएल सीज़न के लिए जडेजा को तैयार करते हुए नज़र आएंगे.