VIDEO: स्टंप माइक में कैद हुए MS Dhoni के 5 सबसे मजेदार कमेंट्स, आज भी सुनकर आप नहीं रोक पाएंगे हंसी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
MS Dhoni comments stump mic

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को उनकी कप्तानी के चर्चें पूरे विश्व क्रिकेट में होते हैं. एमएस धोनी द्वारा लिए गए फैसलों से मैदान पर मौजूद फैंस भी भौचक्के रह जाते थे. धोनी को विकेट के पीछे रहने वाले सबसे तेजतर्रार विकेटकीपरों में गिना जाता है.

क्योंकि इनकी रणनीति को भेदना किसी भी बल्लेबाज के बस की बात नहीं थी. इस बात को धोनी ने कई बार मैदान पर सिद्ध करके भी दिखाया. माही ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक पहुंचाया. वह सभी तीन ICC सीमित ओवरों की ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं और CSK के साथ कई IPL ट्रॉफी और चैंपियंस लीग खिताब जीतने के अलावा, भारत को नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग तक पहुंचाया.

एमएस धोनी अपने मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. माही (MS Dhoni) के मजाकिया कमेंट अक्सर स्टंप माइक (MS Dhoni comments stump mic) में कैद हो जाते थे,जिन्हें फैंस काफी पसंद करते थे। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 कमेंट्स के बारे में बताते हैं, जो सबसे ज्यादा फेमस हुए।

'पुजारा ताली बजाने के लिए नहीं हैं'

यह घटना भारत के 2014 के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान वेलिंगटन टेस्ट की है. ब्रैंडन मैकुलम और बीजे वाटलिंग एक बड़ी साझेदारी  बना रहे थे. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा अपने सटीक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे, और धोनी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह अपने स्पिनर से क्या चाहते हैं. विकेटकीपर ने चुटकी लेते हुए कहा,

"इसपे एक घुमेगा तो इधर पुजारा को उसी के लिए रखा है, जो उधार ताली बजाने के लिए नहीं है" इसका अर्थ है, "अगर गेंद मुड़ती है, तो मैंने चेतेश्वर पुजारा को पकड़ने के लिए स्लिप में रखा है. वह वहां सिर्फ ताली बजाने के लिए नहीं खड़ा है."

मनीष पांडे पर भड़के धोनी

एमएस धोनी (MS Dhoni) को को सबसे कूल कप्तान माना जाता है. ऐसे बहुत कम मौके आए हैं, जब धोनी को गुस्सा देखा गया. एमएस धोनी का गुस्सा होना या गुसेली अवतार किसी खिलाड़ी को दिखाना यह मैदान बहुत कम देखा गया हैं. हालांकि धोनी ने एक बार मनीष पांडे (Manish Pandey) पर एक बार अपना गुस्सा दिखाया.

साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में एक T20I के दौरान, 'कैप्टन कूल' ने अपनी शांति खो दी और नॉन-स्ट्राइकर मनीष पांडे की ओर एक अपशब्द फेंक कह दिया. भारत की पारी के आखिरी ओवर में, पांडे ने एक सिंगल पूरा किया, लेकिन धोनी डबल के लिए वापस आना चाहते थे, जबकि पांडे गेंद देख रहे थे और दूसरे छोर पर अपने साथी को नहीं देख रहे थे.

गुस्से में आकर धोनी ने पांडे की तरफ मुंहतोड़ जवाब दिया. पूर्व कप्तान को यह कहते हुए सुना गया था, "ओए भ ******, इधर देख ले, उधर देख रहा है," "अपना हो गया बस".  इस घटना ने बाद फैंस को हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया.

उधर गर्लफ्रैंड नहीं हैं

एमएस धोनी (MS Dhoni) का मैदान पर कई बार कूल अंदाज भी देखा गया है. वह खिलाड़ियों से मजाक भी करते रहते. मैदान पर खेलते समय खिलाड़ी अपना इंज्वॉयमेंट नहीं भूलते. बल्लेबाज शतक बनाकर चियर करते हैं, तो वहीं गेंदबाज बल्लेबाज का विकेट लेने के बाद सेलिब्रेसन करता है. इसमें सबसे मजेदार बात यह है विकेटकीपर भी मजे लेने में पीछे नहीं रहते.

एमएस धोनी ने एक बार फिर अपना हंसमुख रवैय्या दिखाया. जब उन्होंने श्रीसंत को कीवी के खिलाफ एक घरेलू टेस्ट मैच के दौरान मैदान में सुस्ती के लिए ताना मारा. कप्तान को तेज गेंदबाज से कहते हुए सुना गया, "ओए श्री उधर गर्लफ्रेंड नहीं है, इधर आजा थोड़ा."

हिंदी नहीं बोल सकता

मैच को दौरान ज्यादातर खिलाड़ी अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते नजर आते हैं. लेकिन बल्लेबाज आपकी भाषा अगर ना समे, तो आप उसका फायदा उठा सकते हैं. ऐसा ही एक मौका था, जहां धोनी ने अपने फैंस को खूब रोमांचित किया था। विकेट के पीछे मौजूद धोनी, जडेजा के साथ बात करना चाहते थे.

सीएसके और आरसीबी के बीच आईपीएल 2021 के खेल के दौरान, धोनी ने उन्हें हिंदी में निर्देश देने के बाद जडेजा (Jadeja) ने एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल दोनों को आउट कर दिया था.

हालांकि, जैसे ही हर्षल पटेल ने बल्लेबाजी करने के लिए प्रवेश किया, एमएस धोनी ने जडेजा को यह बताने की जल्दी की कि वे अब हिंदी में बात नहीं कर सकते क्योंकि पटेल इसे समझेंगे "अब हिंदी में नहीं बोल सकता हूं," सीएसके के कप्तान ने मजाक में कहा कि जडेजा और कमेंटेटर भी हंस पड़े.

धोनी ने केविन पीटरसन को किया ट्रोल

धोनी की मजेदार बातें अक्सर माइक स्टंप कैद होती रही हैं. लेकिन ये घटना सबसे हटके है, जिसे जानने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेलते हुए मनोज तिवारी, केविन पीटरसन सहित कमेंटेटरों के साथ कान में ईयरपीस लगाकर बात कर रहे थे.

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने तिवारी से यह कहने के लिए कहा कि वह धोनी से बेहतर गोल्फर हैं. तभी धोनी ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का इस्तेमाल करते हुए पलटवार किया, "वह अभी भी मेरा पहला टेस्ट विकेट है!"

इसने कमेंट्री बॉक्स में सभी हंसने लगे. शर्मिंदा केविन पीटरसन केवल सभी को याद दिला सकते थे कि "यह एक रेफरल था, यह एक रेफरल था।"

MS Dhoni manish pandey jadeja kevin pietersen