IPL 2022: MS Dhoni ने लगाया अनोखा दोहरा शतक, RCB के खिलाफ उतरते ही हासिल की खास उपलब्धि

Published - 04 May 2022, 05:12 PM

IPL 2022 MS Dhoni Played 200 matches for CSK

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम हासिल की है. आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ उतरते ही उन्होंने ये रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है. इस सीजन में कैप्टन कूल का कप्तानी के तौर पर बैंगलोर के खिलाफ ये दूसरा मुकाबला है. इससे पहले रविंद्र जडेजा के हाथ में कप्तानी थी. हालांकि आज आरसीबी के खिलाफ टॉस के लिए उतरे एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

माही ने आरसीबी के खिलाफ उतरते ही हासिल की खास उपलब्धि

 MS Dhoni 200 IPL match For CSK

दरअसल 4 मई को एमएस धोनी (MS Dhoni) 200 आईपीएल मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. उनका इस टूर्नामेंट में ये 230 वां मैच है. लेकिन, उन्होंने 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए 30 मुकाबले खेले थे. उस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था. इसलिए आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए टॉस करने उतरे कैप्टन कूल सीएसके लिए 200 मैच खेलने वाले आंकड़े को छू लिया है.

दिलचस्प बात तो यह है कि आरसीबी के खिलाफ चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भी एमएस धोनी (MS Dhoni) का ही नाम शामिल है. माही के अलावा एक ही टीम के लिए 200 मैच खेलने वाली लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम दर्ज हो चुका है. उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए ये कारनामा अपने नाम किया है. इस टूर्नामेंट के आगाज के साथ ही कोहली आरसीबी के साथ जुड़े हुए हैं.

धोनी के अलावा कोई भी प्लेयर सीएसके के लिए नहीं खेल सका है 200 मैच

 MS Dhoni

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था. अब तक आरसीबी के लिए कोहली 218 मैच खेल चुके हैं. वहीं बात करें एमएस धोनी (MS Dhoni) की तो चेन्नई के लिए किसी और खिलाड़ी ने अभी तक इस आंकड़े तक नहीं पहुंचा है.

सुरेश रैना दूसरे ऐसे खिलाड़ी रही हैं जिन्होंने सीएसके के लिए सबसे ज्यादा 176 मुकाबले खेले थे. हालांकि आईपीएल 2022 में रैना अनसोल्ड रहे और उन पर किसी भी टीम ने भरोसा नहीं जताया. रैना का बाद तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में रविन्द्र जडेजा का नाम आता है जिन्होंने 142 मैच खेले हैं.

Tagged:

IPL 2022 MS Dhoni CSK vs RCB 49 IPL 2022