MR-W vs ST-W Match Prediction in Hindi: कौन बरसाएगा चौके-छक्के, किसे मिलेंगे विकेट और कौन मारेगा बाजी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 10 Nov 2025, 04:38 PM | Updated - 10 Nov 2025, 04:39 PM

MR-W vs ST-W Match Prediction
MR-W vs ST-W Match 5 WBBL 2025

MR-W vs ST-W Match Prediction: मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर वूमेन WBBL 2025 के पांचवें मुकाबले में आमने-सामने होगी। मेलबर्न ने ब्रिसबेन हीट को हराकर जीत के साथ शुरुआत की है तो दूसरी तरफ सिडनी थंडर को होबार्ट के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

यह भी पढ़ें: MR-W vs ST-W 5th T20I Preview in Hindi: मेलबर्न रेनेगेड्स फिर दिखाएंगी दम या सिडनी थंडर करेगी ज़ोरदार वापसी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मैचमेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन ने जीतेसिडनी थंडर वूमेन ने जीतेड्रॉ/टाई
10730

दोनों टीमों की हालिया फॉर्म:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन टीम ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं दूसरी तरफ सिडनी थंडर ने पिछले 5 में से 2 मैच जीते हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन WWWWL
सिडनी थंडर वूमेन LWLLW

जंक्शन ओवन मेलबॉर्न में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन मैच Junction Oval, Melbourne में खेला जाएगा। इस मैदान पर बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 9 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs44 Runs41 Runs
10 Overs68 Runs71 Runs
15 Overs108 Runs116 Runs
20 Overs152 Runs151 Runs

इस मैदान पर 48 मैच खेले गए हैं जिसमें 58% पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
कोर्टनी वेब34(22), 69(53), 29(11)40-60 रन
हीथर नाइट39(31), 66(47), 43(27)30-50 रन

कोर्टनी वेब: मेलबर्न रेनेगेड्स की कप्तान है पिछले मैच में 34 रन बनाए हैं। इस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

हीथर नाइट: यह काफी अनुभव अभी खिलाड़ी है। सिडनी थंडर के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करती है। पिछले मैच में 39 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30 से 50 रन कर सकती हैं।

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
शबनीम इस्माइल2-22, 1-15, 1-351-2 विकेट
जॉर्जिया वेयरहैम3-12, 1-26, 1-151-2 विकेट

शबनीम इस्माइल: यह काफी अनुभव अभी गेंदबाज है। इन्होंने पिछले मैच में 2 विकेट लिए है। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

जॉर्जिया वेयरहैम: मेलबर्न की तरफ से पिछले मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली गेंदबाज है। पिछले मैच में इन्होंने 3 विकेट लिए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकती हैं।

MR-W vs ST-W Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

मेलबर्न रेनेगेड्स इस मैच में विजेता रह सकती है। मेलबर्न रेनेगेड्स ने अपने पिछले पांच में से चार मैच जीते हैं हाल ही में T20 स्प्रिंग टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। एलिस कैप्सी,डिएंड्रा डॉटिन जैसी अनुभवी ऑल राउंडर मध्यक्रम में रेनेगेड्स को अच्छा संतुलन प्रदान करती है।

दूसरी तरफ सिडनी थंडर अपनी युवा कप्तान फोबे लिचफील्ड और हीथर नाइट, चमारी अटापट्टू पर निर्भर करती है। सिडनी थंडर की हालिया फॉर्म खराब है जिसके चलते मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन के जीतने के चांस ज्यादा है।

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन मैच में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: 1. कोर्टनी वेब (कप्तान), 2. डेविना पेरिन, 3. निकोल फाल्टम (विकेटकीपर), 4. एलिस कैप्सी, 5. टेस फ्लिंटॉफ, 6. डिएंड्रा डॉटिन, 7. एम्मा डी ब्रोघे, 8. सोफी मोलिनक्स, 9. सारा कोयटे, 10. मिली इलिंगवर्थ, 11. जॉर्जिया वेयरहैम

सिडनी थंडर वूमेन: 1. जॉर्जिया वोल, 2. ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), 3. फोबे लिचफील्ड (कप्तान), 4. हीथर नाइट, 5. चमारी अटापट्टू, 6. अनिका लियरॉयड, 7. लौरा हैरिस, 8. हसरत गिल, 9. तनेले पेशेल, 10. शबनीम इस्माइल, 11. सैम बेट्स

WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, डिएंड्रा डॉटिन, कोर्टनी वेब (कप्तान), टेस फ्लिंटॉफ, एलिस कैप्सी, इसी वोंग, डेविना पेरिन, सारा कोयटे, सारा कैनेडी, एम्मा डी ब्रोघे, निकोल फाल्टम (विकेट कीपर), नाओमी स्टालेनबर्ग, मिली इलिंगवर्थ, चारिस बेकर

सिडनी थंडर वूमेन: हीथर ग्राहम, हेले सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, रेचल ट्रेनमैन, कैथरीन ब्राइस, लिन्सी स्मिथ, निकोला केरी, रूथ जॉनस्टन, रेचल ट्रेनमैन, मौली स्ट्रानो, लिज़ेल ली (विकेटकीपर), एलिस विलानी (कप्तान), नताली साइवर-ब्रंट, लॉरेन स्मिथ, कैली विल्सन, डेनिएल व्याट-हॉज

Tagged:

MR-W vs ST-W MR-W vs ST-W Match Prediction WBBL 2025

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन मैच Junction Oval, Melbourne में खेला जाएगा।

मेलबर्न रेनेगेड्स अपनी पिछली जीत के बाद आत्मविश्वास में हैं,मौजूदा फॉर्म के आधार पर रेनेगेड्स थोड़ा आगे दिख रही है।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।