MR-W vs ST-W 5th T20I Preview in Hindi: मेलबर्न रेनेगेड्स फिर दिखाएंगी दम या सिडनी थंडर करेगी ज़ोरदार वापसी? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published - 10 Nov 2025, 12:45 PM | Updated - 10 Nov 2025, 12:46 PM

MR-W vs ST-W
MR-W vs ST-W Match 5 WBBL 2025

MR-W vs ST-W 5th T20I, WBBL 2025 मैच डिटेल:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन WBBL 2025 का पांचवा मैच 11 नवंबर को Junction Oval, Melbourne, Australia में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 09:40 AM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Star Sports Network पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं इस मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

MR-W vs ST-W 5th T20I, WBBL 2025 मैच प्रीव्यू:

मेलबर्न रेनेगेड्स टीम ने अपना पहला बैच ब्रिसबेन हीट के खिलाफ खेला जिसमें वह 133 रन का पीछा करते हुए 7.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना चुकी थी। इसके बाद खराब मौसम की वजह से रोज मैच रोकना पड़ा और मेलबर्न को 7 विकेट से विजेता घोषित किया गया। मेलबर्न के लिए इस मैच में कोर्टनी वेब ने 34 रन बनाए और जॉर्जिया वेयरहैम ने 3 विकेट लिए है। मेलबर्न रेनेगेड्स अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।

सिडनी थंडर को टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में होबर्ट हरिकेनस के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। दूसरी पारी में सिडनी थंडर की गेंदबाज महंगी साबित हुई और होबार्ट ने 19.3 ओवर में ही 182 रन बना डालें। सिडनी की तरफ से हीथर नाइट और चमारी अटापट्टू ने बल्ले से अच्छा योगदान किया और शबनीम इस्माइल ने 2 विकेट लिए है। सिडनी थंडर इस समय छठे स्थान पर है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड (पिछले 5 साल):

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन वूमेन और सिडनी थंडर वूमेन के बीच 10 मैच खेले गए हैं जिसमें मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन ने 7 मैच जीते हैं और सिडनी थंडर ने 3 मैच जीते हैं।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन ने जीते 7
सिडनी थंडर वूमेन ने जीते 3
Tie0
NR0

जंक्शन ओवन मेलबॉर्न पिच रिपोर्ट और मौसम अपडेट:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन मैच जंक्शन ओवन मेलबॉर्न में खेला जाएगा। इस मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना भी बताई जा रही है। ह्यूमिडिटी 58% तक जा सकती है। इस मैच के दौरान तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

जंक्शन ओवन मेलबॉर्न की पिच संतुलित मानी जाती है। यहां पर 140-160 रन का स्कोर अच्छा माना जाता है। इस मैदान पर 48 मैच खेले गए हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम फायदे में रही है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 42%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत58%
पहली पारी का औसत स्कोर 146
दूसरी पारी का औसत स्कोर 135
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 93
तेज गेंदबाजों ने लिए (40%)37
स्पिनर्स ने लिए (60%)56

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: 1. कोर्टनी वेब (कप्तान), 2. डेविना पेरिन, 3. निकोल फाल्टम (विकेटकीपर), 4. एलिस कैप्सी, 5. टेस फ्लिंटॉफ, 6. डिएंड्रा डॉटिन, 7. एम्मा डी ब्रोघे, 8. सोफी मोलिनक्स, 9. सारा कोयटे, 10. मिली इलिंगवर्थ, 11. जॉर्जिया वेयरहैम

सिडनी थंडर वूमेन: 1. जॉर्जिया वोल, 2. ताहलिया विल्सन (विकेटकीपर), 3. फोबे लिचफील्ड (कप्तान), 4. हीथर नाइट, 5. चमारी अटापट्टू, 6. अनिका लियरॉयड, 7. लौरा हैरिस, 8. हसरत गिल, 9. तनेले पेशेल, 10. शबनीम इस्माइल, 11. सैम बेट्स

WBBL 2025 के लिए स्क्वाड:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन: जॉर्जिया वेयरहैम, सोफी मोलिनक्स, डिएंड्रा डॉटिन, कोर्टनी वेब (कप्तान), टेस फ्लिंटॉफ, एलिस कैप्सी, इसी वोंग, डेविना पेरिन, सारा कोयटे, सारा कैनेडी, एम्मा डी ब्रोघे, निकोल फाल्टम (विकेट कीपर), नाओमी स्टालेनबर्ग, मिली इलिंगवर्थ, चारिस बेकर

सिडनी थंडर वूमेन: हीथर ग्राहम, हेले सिल्वर-होम्स, मौली स्ट्रानो, रेचल ट्रेनमैन, कैथरीन ब्राइस, लिन्सी स्मिथ, निकोला केरी, रूथ जॉनस्टन, रेचल ट्रेनमैन, मौली स्ट्रानो, लिज़ेल ली (विकेटकीपर), एलिस विलानी (कप्तान), नताली साइवर-ब्रंट, लॉरेन स्मिथ, कैली विल्सन, डेनिएल व्याट-हॉज

मुख्य खिलाड़ी और गेम चेंजर्स:

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन:

  • कोर्टनी वेब

  • जॉर्जिया वेयरहैम

  • डिएंड्रा डॉटिन

  • एलिस कैप्सी

सिडनी थंडर वूमेन:

  • हीथर नाइट

  • फोबे लिचफील्ड

  • चमारी अटापट्टू

  • शबनीम इस्माइल

MR-W vs ST-W: मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

मेलबर्न रेनेगेड्स इस मैच मे विजेता रह सकती है मेलबर्न टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत किया है और दूसरे स्थान पर है। कोर्टनी वेब,जॉर्जिया वेयरहैम अच्छी फार्म में है और टीम में डिएंड्रा डॉटिन, एलिस कैप्सी बेहतरीन ऑलराउंडर भी है।

दूसरी तरफ सिडनी थंडर ने भी पहले मैच में बड़ा टोटल खड़ा किया लेकिन टीम की गेंदबाजी यूनिट कमजोर नजर आई है। मेलबर्न रेनेगेड्स का रिकॉर्ड सिडनी के खिलाफ अच्छा रहा है। जिसके चलते इस मैच में मेलबर्न आगे नजर आ रही है।

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

सिडनी थंडर वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

डिस्क्रिप्शन: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है, हम किसी भी तरह की बेटिंग या जुए से जुड़ी गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते।

Tagged:

MR-W vs ST-W

मेलबर्न रेनेगेड्स वूमेन बनाम सिडनी थंडर वूमेन WBBL 2025 का पांचवा मैच 11 नवंबर को Junction Oval, Melbourne, Australia में खेला जाएगा।

मेलबर्न रेनेगेड्स पहली जीत से आत्मविश्वास में हैं,वर्तमान फॉर्म के आधार पर रेनेगेड्स थोड़ा आगे नजर आ रही हैं।

पिच संतुलित मानी जा रही है। तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती ओवरों में हल्की मदद मिल सकती है, लेकिन बाद में रन बनाना आसान रहेगा।