फैंटसी गेम MPL ने ली नाइक की जगह, बना भारतीय टीम का ऑफिसियल किट स्पांसर

Published - 17 Nov 2020, 06:33 AM

खिलाड़ी

कोरोना काल के बीच भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा जब नाइक ने अपना करार भारतीय टीम के साथ खत्म करने का बड़ा फैसला किया. जिसके साथ ही बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए किट स्पांसर की तलाश शुरू कर दी थी. अब जाकर उन्हें नाइक का विकल्प MPL के रूप में मिला है. एमपीएल की बड़ी डील बीसीसीआई के साथ हुई है.

एमपीएल बना भारतीय टीम का किट स्पांसर

आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ी अगले सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गये थे. जहाँ पर उनकी टीम को 3 टी20 मैच, 3 एकदिवसीय और 4 टेस्ट मैच खेलना है. इस दौरे पर गयी भारतीय टीम के पास किट स्पांसर नहीं था. लेकिन अब जाकर बीसीसीआई ने सभी चर्चायों को विराम देते हुए फैंटसी गेम एमपीएल को अगले 3 सालो के लिए भारतीय टीम का किट स्पांसर बना दिया है.

अब एमपीएल का करार भारतीय टीम के साथ 2023 के एकदिवसीय विश्व कप तक रहने वाला हैं. एमपीएल ने ये बड़ा करार एडीडास और नाइक को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है. जिसे अब एक बहुत बड़े बदलाव के रूप में भी देखा जा रहा है. भविष्य में इसकी एक बहुत अहम भूमिका रह सकती है.

अब एमपीएल का बढ़ा और ज्यादा दबदबा

पिछले कुछ समय में क्रिकेट के दुनिया में एमपीएल ने अपना एक बड़ा नाम बनाया है. इस फैंटसी गेम की कंपनी ने पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम ट्रिनबागो नाईट राइडर्स के साथ करार किया. उसके बाद आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम के साथ भी जुड़े हुए नजर आयें.

अब माना जा रहा है की भविष्य में एमपीएल का क्रिकेट की दुनिया में दबदबा और ज्यादा बढ़ सकता है. फ़िलहाल भारतीय टीम के साथ उनका 3 वर्ष का बड़ा करार हुआ है. जिसपर अब अन्य सभी फैंटसी गेमों की कंपनियां अपनी नजर गड़ाये होगी. इस कंपनी से विराट कोहली भी जुड़े हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज पर होगी भारतीय टीम की नजर

भारतीय टीम फ़िलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज पर अपनी नजरें गड़ाएं हुए हैं. जहाँ पर उनकी टीम चाहेगी की पिछले बार की तरह इस बार भी टेस्ट सीरीज पर भारतीय टीम का ही कब्ज़ा हो. जिससे विराट कोहली की टीम इतिहास रचने में एक बार फिर से सफल हो जाएँ. पिछली बार भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर बहुत दबाव बनाया हुआ था.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई