महराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL 2023) में सोमवार की रात पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक टाइटंस के बीच ज़ोरदार मुकबला देखने के मिला. इस मैच में ईगल नासिक टाइटंस की ओर से खेलते हुए एक बल्लेबाज़ ने गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने अपनी पारी के दौरान शतक ठोका और अपनी टीम को जीत भी दिलाई. उनकी यह पारी अब क्रिकेट के गलियारों मे चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्होंने केवल 16 गेंद में 90 रन बना डाले और इस दौरान उन्होंने छक्के और चौके की बरसात की. इसके अलावा उन्होंने MPL 2023 का सबसे तेज़ शतक भी जड़ा.
16 गेंद में बनाए 90 रन
एमपीएल (MPL 2023) में बीती रात मुकाबला काफी रोमांच से भरपूर रहा. ईगल नासिक टाइटंस की टीम के बल्लेबाज़ अर्शिन कुलकर्णी ने इस मैच में तूफानी पारी का जलवा दिखाते हुए सिर्फ चौके और छक्कों की मदद से केवल 16 गेंद में 90 रन बनाए. हालांकि उन्होंने अपनी पारी के दौरान चौके कम और छक्के ज्यादा जड़े. अर्शिन ने 13 छक्के और केवल 3 चौके लगाए. उनकी तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम ने मुकबला भी जीत लिया.
यहां देखें वीडियो -
13 sixes! Arshin Kulkarni was looking to the skies with this century.
.#MPLonFanCode pic.twitter.com/u8BagV5tfW— FanCode (@FanCode) June 20, 2023
एमपीएल का ठोका सबसे तेज़ शतक
गौरतलब है कि एमपीएल (MPL 2023) का इस बार पहला संस्करण खेला जा रहा है. जिसके 7वें मुकाबले में अर्शिन कुलकर्णी ने सबसे तेज़ शतक को अपने नाम किया. उन्होंने 54 गेंद में 117 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 216.67 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. बता दें कि उन्होंने अपनी पारी की 46वीं गेंद पर ही शतक पूरा कर लिया था.
ईगल नासिक टाइटंस ने जीता मुकाबला
ईगल नासिक टाइटंस न पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रनों के स्कोर को खड़ा किया. ईगल नासिक टाइटंस की ओर से सबसे ज्यादा रन अर्शिन कुलकर्णी के अलावा कप्तान राहुल त्रिपाठी ने बनाएय उन्होंने 41 रनों का योगदान दिया. जिसके जवाब में ऋतुराज की अगुवाई वाली पुणेरी बप्पा की टीम 8 विकेट खोकर 202 रन ही बना सकी. पुणेरी बप्पा की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए. हलांकि उनकी टीम को 1 रन से मुकाबला गवांना पड़ा.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम