क्रिकेट जगत में पसरा मातम, राशिद खान के भाई का निधन, पाकिस्तान टीम ने भी रखा मौन

Published - 30 Aug 2025, 12:30 PM | Updated - 30 Aug 2025, 12:47 PM

Mourning Spread In The Cricket World Rashid Khan Brother Passed Away Pakistan Team Also Kept Silence

Rashid Khan: एशिया कप 2025 से पहले अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान और यूएई के साथ टी20 सीरीज़ खेल रही है। इसी बीच, अफगान टीम के कप्तान राशिद खान से जुड़ी एक खबर सामने आई, जिसके अनुसार, स्टार स्पिनर अपने भाई के निधन से बेहद दुखी हैं। अब इस घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने भाई के लिए दुआ कर रहे हैं और उनके साथ पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इसका वीडियो आप खबर में लगे लिंक के जरिए देख सकते हैं।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने Rashid Khan के भाई के इंतकाल के होने पर रखा मौन

दरअसल, हाल ही में अफगानिस्तान के मशहूर क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) के बड़े भाई हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी का निधन हो गया है। उनका निधन कैसा हुआ इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन यह दुखद खबर खुद राशिद खान ने 24 अगस्त को अपने फेसबुक पेज पर शेयर की थी।

इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान जैसे उनके कई साथी खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया। अब इसके बाद 29 अगस्त को जब राशिद मैदान पर लौटे, तो उन्होंने ड्रेसिंग रूम में अपने भाई के निधन की दुआ मांगी। पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है।

ये भी पढिए : राशिद खान से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के नाम का किया खुलासा तो विराट कोहली समेत इन 3 भारतीयों को बताया फेवरेट

यहाँ देखें वीडियो

शाहीन समेत कई खिलाड़ी नज़र आए

वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) के साथ नमाज़ पढ़ रहे हैं। इनमें शाहीन अफरीदी, फखर जमान और पाकिस्तान के कई अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। मालूम हो कि राशिद पाकिस्तान की टी20 लीग लाहौर कलंदर्स टीम में शाहीन और फखर के साथ खेलते हैं। ऐसे में अफ़ग़ान स्पिनर की हैसियत इससे कहीं ज़्यादा है।

पाकिस्तान के खिलाफ राशिद खान का प्रदर्शन

इसके अलावा, अगर 29 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में राशिद खान (Rashid Khan) के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने इस दौरान एक ऑलराउंडर जैसा प्रदर्शन किया। राशिद ने पहली गेंद से ही अच्छा प्रदर्शन किया और अपने निर्धारित ओवरों में 26 रन देकर 1 विकेट लिया।

इसके बाद राशिद ने 16 गेंदों में 36 रनों की तूफानी पारी खेली जिस तरह से वह खेल रहे थे, उससे लग रहा था कि वह अंत में अफ़ग़ानिस्तान को आसानी से जीत दिला देंगे। लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। उन्होंने 16 गेंदों पर 5 गगनचुंबी छक्के और 1 चौका लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 246 का रहा।

पाकिस्तान बनाम अफ़ग़ानिस्तान मैच का पूरा हाल

अगर मैच की बात करें, तो पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच हुए मैच में सलमान अली आगा की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी। इस दौरान टीम ज़्यादा बड़े स्कोर तक नहीं पहुँच पाई, क्योंकि पाक टीम अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाई।

लेकिन सलमान आगा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 50 रन बनाए और 182 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। इसके बाद राशिद खान की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी।

हारिस रऊफ़ ने ने झटके 4 विकेट

ऐसा लग रहा था कि वे आसानी से लक्ष्य तक पहुँच जाएँगे। लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। ख़ासकर हारिस रऊफ़ ने अफ़ग़ान टीम को ज़्यादा नुकसान पहुँचाया। उन्होंने 31 रन देकर कुल 4 विकेट लिए। उनके अलावा शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज़ और सूफ़ियान मुकीम ने दो-दो विकेट लिए।

नतीजतन, पूरी अफ़ग़ान टीम सिर्फ़ 143 रन ही बना सकी और 39 रनों से मैच हार गई। अफ़ग़ानिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन राशिद (Rashid Khan)ने बनाए। उन्होंने 39 रनों की पारी खेली।

ये भी पढिए : एशिया कप शुरू होने से पहले राशिद खान को लेकर आया बड़ा अपडेट, पूरे टूर्नामेंट से कटा पत्ता

Tagged:

PAKISTAN TEAM rashid khan pak vs AFG cricket news United Arab Emirates T20I Tri-Series 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

उनके बड़े भाई का नाम हाजी अब्दुल हलीम शिनवारी था।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और अफगानिस्तान की टीम 143 रन पर ही आउट हो गई, जिससे पाकिस्तान ने यह मैच 39 रनों से जीत लिया।