इंग्लैंड दौरे के बीच पसरा मातम, दिग्गज की मौत से सदमे में टीम

Published - 08 Jul 2025, 05:45 PM | Updated - 08 Jul 2025, 05:46 PM

Mourning Spread Amid England Tour Team Shocked By Death Of Legend 1

England: भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में इंग्लैंड दौरे पर है। भारतीय टेस्ट टीम और इंग्लैंड टेस्ट टीम के बीच में 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच खेले जा रहे हैं। जहां पर भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी है। अब टीम इंडिया को 10 जुलाई से लॉर्ड्स (England) के मैदान पर तीसरा टेस्ट खेलना है। लेकिन इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत को उदास करने वाली खबर सामने आई है। एक दिग्गज की मौत से पूरी टीम सदमे में है।

लॉर्ड्स टेस्ट (England) के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान, MI-KKR से खेलने वाले स्टार प्लेयर्स की टीम में वापसी

England दौरे के बीच पसरा मातम

Mourning Spread Amid England Tour Team Shocked By Death Of Legend

भारत और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाले लॉर्ड्स टेस्ट से पहले ही बुरी खबर सामने आई है। अफगानिस्तान के इंटरनेशनल अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी की मौत की खबर ने क्रिकेट जगत को शोक में डूबो दिया है। वो आईसीसी इंटरनेशनल अंपायर पैनल के सदस्य हैं। उन्होंने शिनवारी ने 25 वनडे और 21 टी20 इंटरनेशनल में अंपायरिंग की है। साल 2017 दिसंबर में शारजाह में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच एक वनडे की देखरेख करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।


अफगानिस्तान बोर्ड ने जताया शोक

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मंगलवार को दिग्गज की मौत की खबर कन्फर्म की गई। बोर्ड की ओर से प्लेयर को श्रृद्धांजलि भी दी गई। पोस्ट में लिखा कि "एसीबी का नेतृत्व, कर्मचारी और पूरा अफगानअटलान परिवार अफगानिस्तान के विशिष्ट अंपायरिंग पैनल के सम्मानित सदस्य बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन से गहरे सदमे में है और दुखी है"।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले कोचिंग स्टाफ में हुई नए कोच की एंट्री, सचिन तेंदुलकर के दोस्त को सौंपी गई England के बीच मिली खास जिम्मेदारी

बीमारी की वजह से हुई दिग्गज की मौत

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि दिग्गज की मौत लंबी बीमारी की वजह से हुई है। बोर्ड ने आगे पोस्ट में लिखा कि "यह गहरे दुख के साथ है कि हम बीमारी के बाद श्री शिनवारी के निधन की खबर साझा कर रहे हैं। बिस्मिल्लाह जान अफगान क्रिकेट के एक महान सेवक थे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके परिवार, दोस्तों और पूरे अफगान क्रिकेट समुदाय के प्रति हार्दिक संवेदना और गहरी संवेदना व्यक्त करता है।"

जय शाह ने भी जताई संवेदना

सिर्फ 41 साल की उम्र में बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन पर आईसीसी के चेयरपर्सन जय शाह ने भी शोक जाहिर किया है। साथ ही उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदना भी जाहिर की है। उन्होंने कहा, "खेल में उनका योगदान बहुत बड़ा था और क्रिकेट समुदाय उन्हें बहुत याद करेगा। हम इस क्षति से बहुत दुखी हैं और उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।"

Tagged:

Ind vs Eng England Cricket Team Bismillah Jan Shinwari
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर