2007 में जब T20 विश्वकप की शुरुआत हुई थी तब किसी ने भी नहीं सोचा था कि सभी को यह बहुत ही पसंद आएगा। लेकिन, फिर 2008 में भारत में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), जिसने टी20 क्रिकेट को बहुत ही ज्यादा ऊचाईयों पर पहुंचा दिया। आईपीएल की तर्ज पर ही दुनिया के अन्य देशों में भी T20 लीग शुरू हो गईं।
वैसे तो इन T20 लीगों में हमेशा ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन इन सभी में कुछ ऐसे गेंदबाज भी रहे हैं, जिन्होंने इन लीगों में बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया और विकेट पर विकेट लेते रहे। आज हम ऐसे ही सभी लीगों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में बताएंगे।
छह देशों की T20 क्रिकेट लीग में इन गेंदबाजों के नाम है सबसे ज्यादा विकेट
6. वहाब रियाज (पाकिस्तान सुपर लीग)
पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने अभी तक कुल 36 ही अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम सिर्फ 34 विकेट ही दर्ज हैं। वहीं जब पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में फ्रेंचाईजी टीम पेशावर जल्मी के लिए खेलना होता है तो उनके हाथों में जादू आ जाता है।
बता दें कि वहाब 2016 से PSL खेल रहे हैं और इस दौरान पेशावर टीम के लिए उन्होंने कुल 67 मैच खेले हैं। इन मैचों में रियाज ने अभी तक 249.5 ओवर फेंके हैं। जिनमें 7.38 की इकॉनमी के साथ 1844 रन देते हुए उन्होंने सबसे ज्यादा 94 विकेट झटके हैं।
5. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश प्रीमियर लीग)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और आलराउंडर शाकिब अल हसन ने अभी तक कुल 88 अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके खाते में 106 विकेट दर्ज हैं। वैसे मजेदार बात यह है कि शाकिब टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
आपको बता दें कि शाकिब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं। जिसमें ढाका डायनामाइट, ढाका ग्लेडिएटर्स, खुलना रॉयल बंगाल और रंगपुर राइडर्स के लिए खेल का प्रदर्शन कर चुके हैं। इन टीमों के लिए हसन ने 2012 से लेकर अभी तक कुल 76 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 1890 रन दिए हैं और 6.73 की इकॉनमी के साथ सबसे ज्यादा 106 विकेट लिए हैं।
4. बेन लाफलिन (बिग बैश लीग)
ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन लाफलिन ने वैसे तो अभी तक सिर्फ 3 ही अंतरराष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके नाम 2 विकेट दर्ज हैं साथ ही उनकी इकॉनमी 9.97 और औसत 59 का रहा। बेन ने इसके बाद बिग बैश लीग में भी अपने जौहर का प्रदर्शन किया।
38 वर्षीय बेन बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर के लिए अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है। इस दौरान उन्होंने होबार्ट हरिकेन के लिए भी गेंदबाजी की है। बता दें कि बेन इस दौरान 96 मैचों की 95 पारियों में 8.08 की इकॉनमी के साथ लीग में सबसे ज्यादा 111 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2693 रन भी दिए हैं।
3. ड्वेन ब्रावो (कैरेबियन प्रीमियर लीग)
वेस्टइंडीज के बेहतरीन आलराउंडर ड्वेन ब्रावो कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनिदाद एंड टोबैगो रेड स्टील के लिए अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं। 2013 सीपीएल में खेलते हुए उन्होंने अभी तक 89 T20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2521 रन देते हुए सबसे ज्यादा 114 विकेट लिए हैं। साथ ही इस दौरान उन्होंने पारी में 4 विकेट के कारनामा 5 बार और पांच विकेट का कारनामा 1 बार किया है।
बता दें कि ब्रावो के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपने आलराउंडर प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को कई मैचों में जीत दिलवाई है। बता दें कि उन्होंने 86 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं और कुल 76 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.08 की रही और 3 बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।
2. लसिथ मलिंगा (इंडियन प्रीमियर लीग)
दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग में अगर किसी भी गेंदबाज ने अपना सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़कर बल्लेबाजों पर नकेल कसी है, तो वो हैं मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा। जिन्होंने 2019 में संन्यास लेने से पहले तक 122 मैचों में सबसे ज्यादा 170 विकेट लिए हैं। यहां तक कि पिछले दो साल से आईपीएल से दूर होने के बाद भी यह रिकॉर्ड उनके ही नाम है।
बता दें कि लसिथ की गेंदबाजी के दम पर टीम श्रीलंका ने कई मैचों में जीत दर्ज की है। बता दें कि मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है और अपने 84 मैचों की 83 पारियों में 7.42 की इकॉनमी के साथ वो सबसे ज्यादा 107 विकेट ले चुके हैं। साथ ही यह भी बता दें कि उन्होंने 1 बार पारी में 4 विकेट और 2 बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।
1. डैनी ब्रिग्स (वैटेलिटी ब्लास्ट)
बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करने वाले इंग्लैंड के डैनी ब्रिग्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2012 में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 2014 में खेला था। बता दें कि उन्होंने इस दौरान कुल सात ही मैच खेले और इनमें वो सिर्फ पांच ही विकेट हासिल किए।
बता दें कि इस लेग स्पिनर को अंतरराष्ट्रीय से ज्यादा मजा लीग मैचों में आता है। वो 2010 से ही वैटेलिटी ब्लास्ट का हिस्सा हैं और बर्मिंघम बियर्स, हैम्पशायर तथा ससेक्स के लिए गेंदबाजी प्रदर्शन कर चुके हैं। इन टीमों के लिए खेलते हुए अभी तक डैनी ने अभी तक 165 मैच खेले हैं और इनमें 21.58 की औसत व 7.15 की इकॉनमी के साथ पूरी लीग में सबसे ज्यादा 187 विकेट लिए हैं। साथ ही यह भी जान लीजिए कि 4037 रन दिए और पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा 3 तथा 1 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।