T20I मैचों के डेथ ओवरों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले 5 भारतीय गेंदबाज

author-image
पाकस
New Update
bumrah and bhuvneshwar

क्रिकेट के सभी प्रारूपों में T20 को प्रशंसक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। जिसमें सिर्फ तीन घंटों में ही मैच का रिजल्ट आ जाता है और सभी 11 खिलाड़ियों को जलवा दिखने का मौका मिलता है। वैसे आपको बता दें कि गेंदबाजी के दौरान डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना हर गेंदबाज के लिए मुश्किल काम होता है।

विशेष रूप से T20 क्रिकेट में, क्योंकि बल्लेबाजों डेथ ओवरों में अधिक से अधिक रन बनाना होता है। जिस कारण गेंदबाजों के लिए कम इकॉनमी रेट को मैनेज करना मुश्किल हो जाता है। वैसे आपको बता दें कि कुछ भारतीय गेंदबाजों का T20 क्रिकेट में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अच्छा रिकॉर्ड है। ऐसे में बात करते हैं उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

इन 5 भारतीय गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

5. युजवेंद्र चहल (15 विकेट)

yuzvendra

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। इस बेहतरीन गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों में अभी तक 15 विकेट लिए हैं। आपकों बता दें कि इस भारतीय गेंदबाज की डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 10 की इकॉनमी है। 31 वर्षीय चहल ने अभी तक 49 टी20 मैच खेले हैं। अपनी 49 पारियों में उन्होंने 25.30 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। वैसे कुल अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनकी 8.32 की इकॉनमी है। चहल ने 1 बार पांच विकेट भी लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 6/25 है।

4. हार्दिक पंड्या (18 विकेट)

मुंबई इंडियंस

भारतीय टीम के वर्तमान सबसे भरोसेमंद आलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अभी तक कुल 18 विकेट लिए हैं। साथ ही डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाज का इकॉनमी रेट 6.61 का है। दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले हार्दिक ने अब तक 49 टी20 मैच खेले हैं। वैसे कुल की बात करें तो उन्होंने 45 पारियों में 26.45 की औसत से अभी तक 42 विकेट लिए हैं।

3. शार्दुल ठाकुर (19 विकेट)

shardul thakur

दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर धीरे-धीरे आलराउंडर बनते जा रहे हैं। इसीलिए तो उन्हें लोग प्यार से लॉर्ड ठाकुर कहते हैं। शार्दुल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इस भारतीय गेंदबाज ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में डेथ ओवरों में 19 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए 8.87 की इकॉनमी के स्वामी हैं। इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 22 टी20 मैच खेले हैं। जिनकी 21 पारियों में 22.29 की औसत से उनके नाम 31 विकेट दर्ज हैं।

2. भुवनेश्वर कुमार (20 विकेट)

huvneshwar Kumar)

2012 में अन्तरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण करने के बाद से भारतीय तेज गेंदबाजी की धुरी बन चुके भुवनेश्वर कुमार ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में डेथ ओवरों के दौरान 20 विकेट लेकर इस सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है। डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए इस भारतीय गेंदबाज की इकॉनमी 9.42 की है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने अब तक 51 अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में 25.10 की औसत से अभी तक कुल 50 विकेट लिए हैं। T20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 24 रन पर 5 विकेट है।

1. जसप्रीत बुमराह (33 विकेट)

jaspreet T20

अपने अजीबो-गरीब गेंदबाजी एक्शन और धारदार यार्कर गेंदों के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों का काल बन चुके भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सूची में पहले स्थान पर काबिज हैं। इस भारतीय गेंदबाज ने T20 क्रिकेट में डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए अभी तक कुल 33 विकेट लिए हैं। सिर्फ यही नहीं इस तेज गेंदबाज का डेथ ओवरों में 7.39 की इकॉनमी रेट है। बता दें कि बुमराह ने अब तक 50 टी20 मैच खेले हैं। जिनकी 49 पारियों में इस 27 वर्षीय क्रिकेटर ने 20.25 की औसत से 59 विकेट लिए हैं। बुमराह का एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन पर 3 विकेट है।

भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह हार्दिक पांड्या युजवेंद्र चहल शार्दुल ठाकुर