4 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

Table of Contents
IPL 2021 का बिलकुल अंतिम समय आ चुका है। अब सिर्फ गिने-चुने मैच ही बचे हैं। सभी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने की हरसम्भव कोशिश कर रही हैं। वैसे तो यह टीम एफर्ट ही होता है क्योंकि गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों मिलकर ही किसी टीम को जीत दिलवा सकते हैं। वैसे टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज को तो कई गेंदों का मौका मिलता है, लेकिन गेंदबाजों को खुद को साबित करने के लिए सिर्फ छह गेंदें ही मिलती हैं।
बावजूद इसके कुछ प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं जो अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ जीत ही दर्ज करवाते हैं बल्कि रिकॉर्ड भी बना देते हैं। वैसे IPL में भारतीय और विदेशी दोनों ही गेंदबाज अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हैं और विकेट झटकते हैं। वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं, जिसके साथ ही वो भारतीय गेंदबाजों द्वारा भी विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच चुके हैं।
1. हर्षल पटेल (2021)
रॉयल चैलें।जर्स बैंगलोर की टीम वर्तमान IPL में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही थी। उसने अपने कोटे के 14 मैच खेले थे और 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बना ली थी इन मैचों में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहा वह है तेज गेंदबाज हर्षल पटेल। जिन्होंने सभी 15 मैच खेले और 8.40 की इकॉनमी दर के साथ 32 विकेट झटक चुके हैं। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 14 का ही रहा।
बता दें कि हर्षल ने इन मैचों में एक बार पारी में चार विकेट और एक बार पारी में पांच विकेट भी लिए हैं। बता दें कि वर्तमान सीजन में किसी भी गेंदबाज के सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ ही पटेल ने किसी भी भारतीय द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर दिया हैं
2. जसप्रीत बुमराह (2020)
2020 में मुम्बई इंडियंस ने अपना लगातार दूसरा और कुल पांचवां खिताब जीता। उनकी इस जीत में बल्लेबाजों के प्रदर्शन से भी कहीं ज्यादा गेंदबाजों का प्रदर्शन ज्यादा उपयोगी रहा। जिन्होंने अपनी तेज और तीखी गेंदों से विपक्षियों को मात ही दी थी। इस संस्करण में मुंबई इंडियंस के ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह तो सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में क्रमशः तीसरे और दूसरे नंबर पर रहे थे।
वैसे बता दें कि इस IPL संस्करण में जसप्रीत बुमराह ने 15 मैच खेले थे और 6.73 की इकॉनमी के साथ 27 विकेट लिए थे। इन मैचों में बुमराह ने 14.96 की औसत के साथ गेंदबाजी की थी और कुल 60 ओवर फेंके थे। बता दें कि बुमराह ने इस सीजन में कुल 2 बार पारी में चार विकेट लिए थे।
3. भुवनेश्वर कुमार (2017)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग के उस्ताद भुवनेश्वर कुमार IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाजी की अगुआई करते हैं। अपनी तेज गेंदबाजी के दम पर विपक्षियों के लिए काल और युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके भुवनेश्वर कुमार ने 2017 में टीम के लिए बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
हालांकि उनके प्रदर्शन के बावजूद टीम नहीं जीत सकी। लेकिन, फिर भी कुमार ने उस साल सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। जो ना सिर्फ उस सीजन का बल्कि किसी भारतीय गेंदबाज का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। बता दें कि भुवनेश्वर ने 2017 के आईपीएल में 14 मैचों में 7.05 की इकॉनमी व 14.19 की औसत के साथ कुल 26 विकेट झटके थे।
4. हरभजन सिंह (2013)
वैसे तो सभी गेंदबाज अपनी तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, लेकिन कुछ ही होते हैं जो रिकॉर्ड बना पाते हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह, जिन्होंने 2013 के आईपीएल में 6.51 की इकॉनमी के साथ 24 विकेट लिए थे।
इन विकेटों के साथ किसी भी IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए थे हरभजन सिंह। बता दें कि हरभजन ने इस साल कुल 19 मैच खेले थे और 19 की औसत के साथ गेंदबाजी की थी और कुल 70 ओवर फेंके थे। उनकी गेंदबाजी का ही नतीजा था कि मुंबई इंडियंस ने 2013 में आईपीएल खिताब जीता था।
Tagged:
आईपीएल 2021 हर्षल पटेल हरभजन सिंह जसप्रीत बुमराह भुवनेश्वर कुमार आईपीएल