5 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ लिए सबसे ज्यादा विकेट
Published - 25 May 2020, 11:36 AM

Table of Contents
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट में दुनिया की नंबर 1 टीम में से एक है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आउट करना विश्व की किसी भी टीम के गेंदबाजों के लिए आसान काम नहीं माना जाता है. वाकई में भारतीय टीम के बल्लेबाजों को आउट करने में बड़े बड़े गेंदबाजों के पसीने छुट ही जाते हैं.
मगर विश्व क्रिकेट के इतिहास में कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे है, जिनके सामने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कभी एक नहीं चली. आज अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको दुनिया के उन पांच दिग्गज गेंदबाजों के नाम बताने जा रहे है, जो भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के सफल रहे.
आइए डालते है, एक नजर ऐसे ही 5 महान गेंदबाजों के नाम पर :
~ मैल्कम मार्शल (वेस्टइंडीज)
इस सूची में पांचवें पायदान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल का नाम आता है. दायें हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 17 टेस्ट खेले और इस दौरान उनके खाते में कुल 76 विकेट आई. मार्शल का सबसे लाजवाब प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ 6/37 का रहा.
मैल्कम मार्शल भारत के विरुद्ध छह बार पारी में पांच और एक बार मैच में दस विकेट हासिल करने में सफल रहे. 80 के दशक में मैल्कम मार्शल का खौफ पूरी दुनिया पर छाया हुआ था. मैल्कम मार्शल अपनी तेज तरार और आग उगलती गेंदों के लिए विश्वभर में मशहुर थे.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों में मैल्कम मार्शल ने दिपिल वेंगसरकर को सबसे ज्यादा (10), ऑल राउंडर कपिल देव को (9), सुनील गावस्कर (8), अंशुमन गायकवाड़ (7) और मोहिंदर अमरनाथ को (6) बार आउट कर अपना शिकार बनाया. आज भी मैल्कम मार्शल की गिनती दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में की जाती है.
~ नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया)
इस सूची में सबसे अगला नाम ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लायन का आता है. नाथन लायन टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे पायदान पर आते है.
31 वर्षीय नाथन लायन ने टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले है और इस दौरान उनके खाते में कुल 85 विकेट आई है. भारत के विरुद्ध वह सात बार पारी में पांच विकेट और एक बार मैच में दस विकेट लेने में कामयाब हुए है. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 8/50 का रहा है.
भारतीय टीम के खिलाड़ियों में वह उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को (9), कप्तान विराट कोहली को (7), रोहित शर्मा को (5) बार आउट कर चुके है. इसके अलावा वह सचिन तेंदुलकर को (4), वीवी एस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग को दो दो बार पवेलियन भेजने में सफल रहे है.
~ इमरान खान (पाकिस्तान)
सूची में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम आता है. इमरान खान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज रहे.
70 से 80 के दशक में अपनी आग उगलती गेंदों से दुनिया की हर टीम के खिलाफ दहशत फैलाने वाले इमरान खान ने टीम इंडिया के खिलाफ कुल 23 टेस्ट और 94 विकेट लेने में कामयाब रहे. भारतीय टीम के खिलाफ उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 8/60 का देखने को मिला. 23 टेस्ट मैचों में वह छह बार पारी में पांच और दो बार मैच में दस विकेट लेने में सफल रहे.
सुनील गावस्कर, इमरान खान के सबसे पसंदीदा शिकार थे. गावस्कर को इमरान खान ने (11) बार अपना शिकार बनाया. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दिलीप वेंगसरकर (10) दिलीप दोषी (8), मोहिंदर अमरनाथ (7) और अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी कपिल देव को (6) बार आउट करने में सफल रहे.
~ मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका)
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मुथैया मुरलीधरन का नाम इस सूची में शुमार ना हो ऐसा भला कैसे संभव है. टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने वाले 47 वर्षीय मुथैया मुरलीधरन टीम इंडिया के विरुद्ध सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज है.
स्पिन गेंदबाजी के महारथी मुथैया मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 22 टेस्ट खेले और इस दौरान वह 105 विकेट लेने में सफल हुए. भारत के विरुद्ध मुरलीधरन ने सात बार पारी में पांच विकेट और दो बार मैच में दस विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया और उनका सबसे उम्दा प्रदर्शन 8/87 का रहा.
टेस्ट क्रिकेट में मुरलीधरन ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को (9), सचिन तेंदुलकर को (8) और राहुल द्रविड़ को (6) बार आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुथैया मुरलीधरन ने साल 2010 में भारत के खिलाफ ही अपना अंतिम टेस्ट खेला था और प्रज्ञान ओझा के रूप में अपनी यादगार 800वीं विकेट हासिल की थी.
~ जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
इस सूची में सबसे अंतिम नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आता है. इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में भारत के विरुद्ध भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है.
27 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक कुल 27 टेस्ट खेले है और इस दौरान वह 110 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में कामयाब रहे है. भारत के खिलाफ उन्होंने चार बार पारी में पांच विकेट भी हासिल किये है और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 5/20 का रहा है.
भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, जेम्स एंडरसन के सबसे पसंदीदा शिकार रहे. सचिन को एंडरसन ने कुल 9 बार अपना शिकार बनाया. अन्य दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों में एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा को (7), गौतम गंभीर और एमएस धोनी को (6) और राहुल द्रविड़ तथा विराट कोहली को पांच-पांच बार आउट किया है.