2011 के बाद से SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज

author-image
पाकस
New Update
2011 के बाद से SENA देशों में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले 5 एशियाई गेंदबाज

क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो, एक गेंदबाज के लिए मुश्किलें बढ़ती ही जाती हैं। साथ ही बल्लेबाज लगातार हावी होते जा रहे हैं। ऐसे में अगर कोई गेंदबाज अपने एक स्पेल में विकेट ले लेता है तो वह काबिलेतारीफ ही है। इस विकेट में अगर टीम का साथ भी मौजूद हो, तो फिर गेंदबाज का हौसला भी बढ़ जाता है। इसके बाद हौसला बढ़ने पर गेंदबाज कभी-कभी 5 या उससे ज्यादा विकेट भी लेने का कारनामा कर देता है।

Test की बात करें तो 2010 से क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने 800 विकेट लेने का कारनामा किया है। साथ ही उनके नाम 67 बार पांच विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। उनके बाद बहुत से ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना खूब नाम किया है। ऐसे में आज हम कुछ एशियाई गेंदबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 2011 के बाद से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

इन पांच गेंदबाजों ने लिए हैं Test में सबसे ज्यादा विकेट

5. रंगना हेराथ (54 विकेट)

rangana test

मुथैया मुरलीधरन के बाद श्रीलंका के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक रंगाना हेराथ ने कई बार मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। 1978 में कुरुनेगला में जन्मे हेराथ ने अपने शुरुआती दिनों में काफी बेहतरीन तरह से गेंदबाजी कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

93 मैचों में हेराथ के नाम 433 Test विकेट के साथ उन्होंने 19 सालों तक श्रीलंका की सेवा की थी। आपको बता दें कि इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने SENA देशों में 2011 के बाद से कुल 57 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2011-12 के दौरे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था, जब उन्होंने डरबन में 79 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

4. रविचंद्रन अश्विन (67 विकेट)

ravichandran

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के सबसे निर्दयी गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन भारतीय जमीन पर विपक्षियों के खिलाफ घातक होते हैं, विदेशी सरजमीं पर भी कोई सानी नहीं है। उनकी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने कई मैचों में जीत दर्ज की है।

World Test Championship का फाइनल मैच भी सभी को याद होगा जब अश्विन ने दोनों ही पारियों में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था। ऑस्ट्रेलिया में 39 विकेट लेने के साथ ही SENA देशों में उनके नाम कुल 67 विकेट दर्ज हैं।

3. जसप्रीत बुमराह (78 विकेट)

bumrah

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ पांच साल ही बीते होंगे कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी एक अलग पहचान ही बना ली है। यहां तक कि अभी से उनको प्रेरणा के रूप में देखा जाता है। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा के साथ ही तेज गेंदबाजी की धुरी बन चुके हैं बुमराह।

अभी से उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में होने लगी है। इस तेज गेंदबाज ने अभी तक सिर्फ 22 Test मैचों में 95 विकेट लिए हैं। जिनमें से 78 विकेट तो विदेशी जमीन पर ही आए हैं। सिर्फ दो ही टेस्ट उन्होंने भारतीय जमीन पर खेले हैं। यहां तक कि इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में ही उनका सर्वश्रेष्ठ 64 रन पर 5 विकेट है।

2. मोहम्मद शमी (99 विकेट)

shami india

6 नवम्बर 2013 को इडेन गार्डन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय Test क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद बहुत ही जल्दी अपनी धारदार गेंदबाजी से विपक्षी खेमे को बर्बाद करने के लिए जाने जाने वाले मोहम्मद शमी ने अपने 53 मैचों में कुल 191 विकेट अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ उस सीरीज में शमी ने कुल 9 विकेट हासिल किए थे। आपको बता दें कि इंग्लैंड में 32 और ऑस्ट्रेलिया में 31 Test विकेट के साथ ही SENA देशों में उनके नाम कुल 99 विकेट दर्ज हैं। 8 सालों से वो देश की तेज गेंदबाजी की धुरी बने हुए हैं।

1. इशांत शर्मा (112 विकेट)

ishant sharma

अपने 14 साल के करियर में कई बार भारतीय टीम को जीत दिलवा चुके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा कई भारतीय कप्तानों के नेतृत्व में खेल चुके हैं और हाल में ही उन्होंने विदेशी धरती पर 200 Test विकेट पूरे किए हैं। अपने 14 साल के करियर में लगातार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इशांत शर्मा के नाम कुल 311 विकेट दर्ज हैं।

इनमें से 130 विकेट तो सिर्फ SENA देशों में ही आए हैं। लेकिन, आपको बता दें कि 2011 के बाद से इन चार देशों में इनकी संख्या सिर्फ 112 की है। 2014 में लॉर्ड्स के मैदान पर उनके 74 रन पर 7 विकेट के प्रदर्शन को कौन भूल सकता है।

इशांत शर्मा जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी रविचंद्रन अश्विन