IPL 2022: आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इस साल का सीजन सबसे खास होगा. क्योंकि आईपीएल के इतिहास में पहली बार 10 टीमें हिस्सा लेने जा रही है. इस पूरे टूर्नामेंट में 70 मुकाबले खेले जाएंगे. इस साल हर टीम को 14 मैच खेलने का मौका मिलेगा.
बता दें कि 26 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2022 का रोमांच अपने चरम पर होगा. पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच में खेला जाएगा. मैदान पर खिलाड़ी खुद को एक-दूसरे से बेहतर साबित करने की होड़ में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे. ये सभी खिलाड़ी इस सीजन में अपने बल्ले की चमक बिखेर सकते हैं.
पिछले सीजन में बल्ले से धमाल मचाने वाले बल्लेबाज इस सीजन में भी रनों का अंबार लगाने का प्रयास करेंगे. इस साल IPL 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस को रोमांचित कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन (5 Most Run Scorer Batsman In IPL) बनाए है.
1. विराट कोहली
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रन मशीन के नाम से जाने जाते हैं. विराट कोहली ने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से विश्वभर में लोहा मनवाया है. विराट की शानदार बल्लेबाजी के लिए भारत में ही नहीं दुनिया भर में उन्हें पसंद किया जाता है. वहीं विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो इन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
कोहली ने 207 मैच की 199 पारियों में 37.39 की औसत और करीब 130 के स्ट्राइक रेट से 6283 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 42 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं. विराट ने आईपीएल में 546 चौके और 210 छक्के भी लगाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रन है. साल 2008 से RCB के लिए विराट खेलते आ रहे हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में वो बतौर बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. विराट के बाद टीम की कमान फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है.
2. शिखर धवन
विराट कोहली के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नाम है. धवन भी आईपीएल में सबसे धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं अगर शिखर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो शिखर धवन ने 192 मैच की 191 पारियों में 34.84 की औसत और 126.64 के स्ट्राइक रेट से 5784 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 44 अर्धशतक और 2 शतक भी जड़े हैं.
धवन ने आईपीएल में 654 चौके और 124 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 106 रन नाबाद है. पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की थी पर दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया. इस साल शिखर धवन पंजाब टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
3. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी आईपीएल में रनों के मामले में तीसरे नंबर पर आते हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए तो अच्छी कप्तानी की है, हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम के लिए कप्तानी करते हुए फैंस का दिल जीत लिया है. अपनी कप्तानी में उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को हराया वापस भेजा है.
इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल में बाए गए रनों पर नजर डालें तो रोहित शर्मा ने 213 मैच की 208 पारियों में 31.17 की औसत और 130.39 के स्ट्राइक रेट से 5611 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 40 अर्धशतक और 1 शानदार शतक भी जड़ा है. रोहित ने आईपीएल में 491 चौके और 227 छक्के भी जड़े हैं। लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 109 रन नाबाद है. IPL 2022 के 15वें सीजन में भी इनके बल्ले से विस्फोटक पारियां देखने की पूरी उम्मीद है.
4. सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किग्स के पुराने खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) आईपीएल के 15वें सीजन में काफी सुर्खियों में रहे. मैगा ऑक्शन 2022 में किसी फ्रैंचाइजी ने इस खिलाड़ी को खरीदने में रूची नई दिखाई. ऐसा पहली बार होगा जब सुरेश रैना आईपीएल के लिए मैदान पर नजर नहीं आएंगे. पिछले सीजन तक सीएसके के लिए खेलने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल के 205 मैच की 200 पारियों में 32.51 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाए हैं.
इस दौरान उन्होंने 39 अर्धशतक और 1 शतक भी जड़ा है. रैना ने आईपीएल में 506 चौके और 203 छक्के लगाए हैं. लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन नाबाद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रैना भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ आईपीएल में कमेंटेटर की भूमिका में नजर आएंगे. शास्त्री लंबे समय बाद कमेंट्री बॉक्स में वापसी करेंगे.
5. डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का बल्ला आईपीएल में भी खूब रन बनाता है. डेविड वार्नर को पारी की शुरूआत करते हुए देखा जाता है. इस साल डेविड वॉर्नर (David Warner) दिल्ली की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर और भारत के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ इस सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.
पिछले सीजन तक हैदराबाद के लिए खेलने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आईपीएल के 150 मुकाबलों में 41.59 की औसत और 139.96 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 50 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. उन्होंने लीग में 525 चौके और 201 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में उनका सर्वाधिक स्कोर 126 रन है. डेविड वॉर्नर साल 2009 से लगातार आईपीएल खेलते रहे है.