3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट के एक ओवर में जड़े हैं सबसे ज्यादा रन

Published - 01 Aug 2020, 03:53 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट के खेल को अब खेलने का तरीका पूरी तरह से बदल गया है. आक्रामकता के साथ अब बल्लेबाज सभी फॉर्मेट में खेलने लगे हैं. जिसके कारण ही एकदिवसीय क्रिकेट में भी अब बल्लेबाज हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों में युवराज सिंह ने बनाया है. जब उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 36 रन बनाये थे. लेकिन वो रिकॉर्ड टी20 में है. एकदिवसीय क्रिकेट में जिन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. उनका नाम देखकर फैन्स चौंक सकते हैं.

आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ी के बारें में बताएँगे. जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. इस लिस्ट में वीरेन्द्र सहवाग, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी जैसे आक्रामक बल्लेबाजों का नाम नहीं है. इस लिस्ट में एक गेंदबाज ने भी जगह बनाई है.

3. ज़हीर खान

बल्लेबाजों के इस रिकॉर्ड में बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान का नाम सभी को चौंका सकता है. लेकिन कुछ मौकों पर ज़हीर खान का बल्ला चला था. हालाँकि वो ज्यादातर छक्के लगाते हुए ही नजर आते रहे थे. जिसके कारण इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा पायें हैं.

ज़हीर खान ने एकदिवसीय फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2000-01 में जोधपुर के मैदान पर शानदार बल्लेबाजी की थी. जब मुकाबले में जहीर खान ने हेनरी ओलांगा के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाते हुए कुल 27 रन बनाए थे.

हालाँकि एक रन अजित अगरकर ने बनाया था. लेकिन 26 रन ज़हीर खान ने ही बनाये थे. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने शतक भी बनाया था. ज़हीर खान को इस अंदाज में खेलते हुए देखकर सभी भारतीय फैन्स ने ख़ुशी जताई थी. इस लिस्ट में ज़हीर खान नंबर 3 पर नजर आ रहे हैं.

2. सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए नहीं नजर आते थे. जिसके बाद भी इस लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर नजर आ रहे हैं. हालाँकि कई मैच में सचिन तेंदुलकर ने बहुत ही आक्रामक अंदाज में खेला हुआ. जो उनके छवि के विपरीत कहा जाता है.

सचिन तेंदुलकर ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में क्रिस ड्रम के एक ही ओवर में ताबड़तोड़ चौके-छक्के लगाते हुए 28 रन बटोरे थे. उसमें से एक रन उनके साथ खेल रहे अजय जडेजा ने बनाया था. ये वही मैच है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ने सिर्फ 150 गेंद पर 186 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

तेंदुलकर की इस पारी के बाद भारतीय टीम के 376 रनों के लक्ष्य के जवाब में कीवी टीम सिर्फ 202 रन ही बना पाई थी और भारतीय टीम ने इस मैच में 174 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. यह भारतीय टीम की एक बहुत बड़ी जीत थी.

1. श्रेयस अय्यर

भारतीय टीम के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने वाले युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने भी पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान एक ओवर में शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसके कारण ही वो इस लिस्ट में पहले नंबर पर नजर आ रहे हैं.

श्रेयस अय्यर ने उस मैच में रोस्टन चेज के एक ही ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाते हुए कुल 31 रन बनाए थे. जिसमें से एक रन का योगदान ऋषभ पंत ने भी दिया था. इस दौरान 30 रन श्रेयस के बल्ले से ही निकले थे. श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 32 गेंद पर 53 रन बनाए थे.

इसी पारी की बदौलत श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. जबकि इस मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 107 रनों के अंतर से हराया था. जिसे एक बड़ा अंतर कहा जाता है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम सचिन तेंदुलकर अजित अगरकर