क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 क्रिकेट में एक भी बल्लेबाज किसी भी हालत में खुद को कम नहीं समझने वाला. जी हां यह वह प्रारूप है जहां बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने की हरसम्भव कोशिश करता रहता है. ऐसे में कभी-कभी सबसे ज्यादा शतक बन जाते हैं तो कभी सबसे तेज शतक. लेकिन, आज हम गेंदबाजी की इस कत्लगाह में बात करेंगे ऐसे बल्लेबाजों की, जिन्होंने डेथ ओवर (16-20) में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
ये पांच खिलाड़ी हैं T20 की इस सूची में
1. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni)
दाएं हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज और भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब 40 वर्ष के हो चुके हैं. धोनी की कप्तानी में भारत ने सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स को अपने नाम किया है. धोनी ने अपने करियर में कुल 98 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 126.13 की औसत से 1617 रन दर्ज हैं. धोनी ने टी20 में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं. क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले धोनी अधिकतर मध्यक्रम में ही बल्लेबाजी करते थे. बहुत से मैचों को वो अंतिम ओवर में ले गए हैं. ऐसे में अंतिम पांच ओवरों (16-20) में उनके बल्ले ने 1014 रन बनाए हैं.
2. शोएब मलिक (Shoaib Malik)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और 100 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने शोएब मालिक ने अपने करियर में कुल 116 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. जिसमें 8 अर्धशतकों और 124 की स्ट्राइक रेट के साथ उनके नाम 2335 रन दर्ज हैं. टी20 में 2000 रन बनाने वाले पहले एशियाई क्रिकेटर बने शोएब मालिक अधिकतर मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. ऐसे में अंतिम ओवर तक उनका टिके रहना कोई बड़ी बात नहीं है. जी मालिक के 2335 रनों में से 862 रन अंतिम पांच (16-20) ओवर में बल्लेबाजी करते हुए ही आए हैं.
3. डेविड मिलर (David Miller)
दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेविड मिलर को T20 क्रिकेट के विस्फोटक बल्लेबाजों में जाना जाता है. 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पदार्पण करने से लेकर डेविड ने अभी तक 81 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम एक शतक और 3 अर्धशतक के साथ 1525 रन बनाए हैं. वो भी 139.65 की स्ट्राइक रेट के साथ.वैसे आपको बता दें कि मिलर उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने डेथ ओवरों में बल्लेबाजी की है. उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 788 रन बनाए हैं.
4. विराट कोहली (Virat Kohli)
वर्तमान क्रिकेट के दौर में बल्लेबाजी के सरताज भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में सबसे ज्यादा रन उनके ही नाम हैं. कोहली ने सिर्फ 84 पारियों में ही 3159 रन बना लिए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा 28 अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. वो टीम के लिए बहुत ही भरोसेमंद पारी खेलते हुए अंत तक टिके रहते हैं. यही कारण है कि कोहली के 728 रन अंतिम 16-20 ओवर में ही आए हैं.
5. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi)
अफगानिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान मोहम्मद नबी ने भी T20 मैचों में झंडे गाड़े हैं. जी हां अपने 80 टी20 मैचों में नबी साहब ने चार अर्धशतकों के साथ 1366 रन अपने नाम किए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार (146.25) है. मोहम्मद नबी ने कई बार टीम के लिए अंतिम ओवरों तक बल्लेबाजी है. जिसमें उनके 50 फीसद रन आए हैं. जी हां नबी ने अंतिम पांच ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए अभी तक कुल 713 रन बटोरे हैं. यही नहीं उन्होंने इस प्रारूप में 72 विकेट भी हासिल किए हैं.