सभी प्रमुख 10 टीमों के वो बल्लेबाज जिन्होंने टी20 में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
IPL 2021: आईपीएल में खेलने वाले 3 विदेशी खिलाड़ी जो 20 गेंद में शतक ठोकने का रखते हैं दम

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 को मौजूदा समय में सभी प्रशंसक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। दरअसल एक T20 मैच ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 3-4 घंटे में ही खत्म हो जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं एक भी मैच ऐसा नहीं होता जिसमें चौकों-छक्कों का अंबार ना लगता हो। टी20 क्रिकेट में पहली गेंद से ही हावी रहने की जद्दोजहद शुरू हो जाती है।

वैसे तो सभी टीमें और सभी खिलाड़ी T20 क्रिकेट में बेहतर करने की कोशिश में लगे रहते हैं। लेकिन, जलवा कुछ गिने-चुने ही दिखा पाते हैं। अब आप वेस्टइंडीज के महा विश्वंसक बल्लेबाज क्रिस गेल को ही देख लीजिये, वो जब भी मैदान पर आते हैं गेंद सिर्फ सीमारेखा के पार ही दिखाई देती है। चलिए इसी के साथ आज टी20 क्रिकेट में सभी मुख्य देशों के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं।

इन 10 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा T20 रन

10. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling, आयरलैंड)

paul

आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग एक बेहतरीन और विस्फोटक Batsman हैं। यह ऐसा बल्लेबाज है जो अपने बल्ले के दम पर विपक्षियों से मैच छीन लेते हैं। 2008 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी के पास अभी भी बहुत सा क्रिकेट बचा हुआ है। अभी वो सिर्फ 30 वर्ष के ही हैं।

2019 के क्रिकेट विश्वकप के बाद से स्टर्लिंग ने खुद को और ज्यादा खतरनाक बना लिया है। अपनी लय में होने पर यह बल्लेबाज बड़े से बड़ा स्कोर बना सकता है। आपको बता दें कि स्टर्लिंग ने अभी तक कुल 240 T20 मैचों में 1 शतक और 42 अर्धशतक की मदद से 5968 रन बनाए हैं।

9. तमीम इकबाल (Tamim Iqbal, बांग्लादेश)

tamim

बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज तमीम इकबाल टीम के लिए पारी की शुरुआत विस्फोटक अंदाज में करते हैं। वो जब भी मैदान पर आते हैं, टीम को हमेशा बड़ी पारी की ही उम्मीद बनी रहती है। वैसे इकबाल ने कभी उन्हें निराश भी नहीं किया है।

तमीम इकबाल ने अभी तक अपने क्रिकेट करियर में कुल 229 T20 मैच खेले हैं। जिनमें से सिर्फ एक ही बार उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। तमीम ने इन 228 परियों में 3 शतक और 40 अर्धशतकों के साथ कुल 6479 रन बनाए हैं।

8. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara, श्रीलंका)

kumar

श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कुमार संगकारा ने अपना आखिरी टी20 मैच 2014 में खेला था। उन्होंने हमेशा ही टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव रखने की जिम्मेदारी निभाते रहते हैं। अपने अंतिम T20 मैच में भी नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलवाई थी और मैन ऑफ द मैच भी बने थे।

आपको बता दें कि कुमार संगकारा जीतने उम्दा बल्लेबाज थे, उतने ही बेहतर विकेटकीपर और कप्तान भी रहे हैं। संगकारा ने अपने 267 टी20 मैचों में 43 अर्धशतकों की मदद से 6937 रन बनाए थे, जिनमें 139 छक्के शामिल रहे। साथ ही उन्होंने विकेट के पीछे से 227 शिकार भी किए हैं।

7. एलेक्स हेल्स (Alex Hales, इंग्लैंड)

alex

क्रिकेट की अविष्कारक टीम इंग्लैंड ने ही 2003 में T20 क्रिकेट की भी शुरुआत की थी। लेकिन, इस देश के कुछ ही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 में खुद की अलग पहचान बनाई है। इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स। बता दें कि हेल्स जरुरत पड़ने पर टीम के लिए विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं।

6 फुट 5 इंच लंबे दाएं हाथ के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अभी तक कुल 302 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से धमाकेदार पांच शतक और 53 अर्धशतकों की मदद से 8479 रन बन चुके हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 116* और स्ट्राइक रेट 146.06 का रहा।

6. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers, दक्षिण अफ्रीका)

ab-de-villiers

विश्व क्रिकेट में सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हर एक मैच में प्रशंसकों को सबसे ज्यादा मनोरंजन देते हैं। जितनी भी देर एबी क्रीज पर रहते हैं, स्कोरबोर्ड लगातार चलता ही रहता है। वो भी बहुत तेज गति से।

आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स ने T20 क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। जी हां उन्होंने 332 मैचों की 312 पारियों में 133 के उच्चतम स्कोर की मदद से 9318 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने इन मैचों में 4 शतक और 69 अर्धशतक जड़े हैं।

5. ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum, न्यूजीलैंड)

Brendon_McCullum_

न्यूजीलैंड टीम के सबसे सफल और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में सिर्फ और सिर्फ तेज गति से रन बनाने के लिए जाने जाते थे। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मैकुलम के ही नाम है।

कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने T20 क्रिकेट में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। यहां तक कि अपनी पूरी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी उन्होंने ही बनाए हैं। जी हां ब्रेंडन ने 370 टी20 मैचों में ताबड़तोड़ चार शतकों और 55 पचासों की मदद से 9922 रन बनाए हैं।

4. विराट कोहली (Virat Kohli, भारत)

virat kohli

भारतीय कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। वो इकलौते बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के तीनों प्ररूपों में टॉप 10 में हैं। साथ ही बहुत तेजी से मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। किसी भी देश के गेंदबाजों को उन्होंने नहीं बख्शा है।

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा T20 रन बनाए हैं। जी हां 310 मैचों में ही उन्होंने 9922 रन बना दिए हैं। वैसे भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने एक भी शतक ना लगाया हो, लेकिन टी20 की हिस्ट्री में जरुर 5 बार 100 का आंकड़ा पार किया है। सिर्फ इतना ही नहीं उनके बल्ले से 72 अर्धशतक भी निकले हैं।

3. डेविड वार्नर (David Warner, ऑस्ट्रेलिया)

warner

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के बल्ले का तो कोई जवाब ही नहीं है। कंगारू टीम के अन्य बल्लेबाजों से तो वो बहुत ही ज्यादा आगे दौड़ रहे हैं। जी हां वार्नर किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाते हैं। वैसे यह काम तो कोई भी बल्लेबाज नहीं दिखाता, लेकिन वो इस मामले में भी मीलों आगे हैं।

वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए T20 क्रिकेट में 10017 रन बनाए हैं। इन रनों के लिए उन्होंने सिर्फ 304 मैच लिए हैं और नाबाद 135 के उच्चतम स्कोर के साथ कुल 8 शतक लगाए हैं। वैसे आपकों बता दें कि डेविड ने 140.80 के गजब के स्ट्राइक रेट के साथ 82 बार पचास रन भी बनाए हैं।

2. शोएब मलिक (Shoaib Malik, पाकिस्तान)

Shoaib Malik

भले ही पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी को लोग कम आंकते हों और शाहिद आफरीदी सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हों। लेकिन, आपको जानना बहुत जरुरी है कि पूर्व कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज शोएब मलिक ने खुद को सबसे बेहतर साबित किया है। ऐसा हम उनके आंकड़ों की वजह से ही ख रहे हैं।

शोएब मलिक पर भले ही ज्यादा भरोसा नहीं जताया गया हो, लेकिन उन्होंने हर बार अपनी टीम को मुश्किल भंवर से निकालने का काम किया है। अपने T20 करियर में उन्होंने 425 मैच खेले हैं। इन मैचों में वो 10741 रन बनाकर सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। इन रनों के लिए मलिक ने 66 अर्धशतकों का सहारा लिया है।

1. क्रिस गेल (Chris Gayle, वेस्टइंडीज)

Chris Gayle t20

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को देखकर लगता ही नहीं है कि वो इस धरती के ही हैं। आम बल्लेबाज जितने अर्धशतक लगाने का सपना देखता है, उतने तो इन्होंने टी20 शतक ही लगा दिए हैं। गेल ने अपने करियर में 432 T20 मैच खेले हैं। इनमें से 8 मैचों में उनको बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल सका। बावजूद इसके गेल की बल्लेबाजी असाधारण है।

क्रिस गेल ने 35 टीमों के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा 14039 रन बनाए हैं। जितनी देर वो क्रीज पर होते हैं, गेंद सिर्फ सीमारेखा के पार ही दिखती है। यही नहीं गेल के बल्ले से 87 अर्धशतकों के साथ ही 1083 चौके और सबसे ज्यादा 1028 छक्के भी उन्होंने ही लगाए हैं। आपको बता दें कि टी20 में हजार से ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिस गेल इकलौते बल्लेबाज हैं।

सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर विराट कोहली क्रिस गेल ब्रेंडन मैकुलम शोएब मलिक एबी डिविलियर्स कुमार संगकारा तमीम इक़बाल टी20 क्रिकेट एलेक्स हेल्स पॉल स्टर्लिंग