2018 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों में टॉप पर नहीं है विराट कोहली

Published - 16 Feb 2019, 01:16 PM

खिलाड़ी

साल 2018 का आधा स्तर लगभग बीत चुका है और इतने समय में क्रिकेट जगत में बहुत कुछ बदला है और नया देखने को मिला.

इस कड़ी में हम ODI मैचों सबसे अधिक रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों के नाम बताने जा रहे हैं जो अब तक हुए मैचों में सबसे अधिक रन बनाने मकी फेहरिस्त में शामिल हैं.

हम आपको 5 खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जो अब तक टॉप में रहे हैं. इनमे ख़ास यह है कि, भारतीय टीम के कप्तान भी अपनी जगह बनाने में कामियाब रहे हैं.

बीआरएम टेलर (जिम्बाम्ब्वे)

Most run scorer in ODI matches, kohli makes his place
Firstpost

ODI मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की रेस में जिम्बाम्ब्वे के बीआरएम टेलर का नाम है. जी हां जिम्बाम्ब्वे के टेलर ने अभी तक खेले गए मुकाबलों में जबरदस्त धमाल मचाया है.

इसके साथ ही उनके नाम 684 रन शामिल है. टेलर ने अपनी बल्लेबाजी से गजब की बढ़त हासिल की और वह साल 2018 के आधे स्तर तक नंबर 1 पर कायम हैं.

टेलर ने बेहतरीन फॉर्म में चलते हुए 684 रन बनाये हैं जिसमे उनका उच्चम स्कोर 138 का रहा है. साथ ही इसमें दो शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

जेएम बैरिस्टो (इंग्लैंड)

Most run scorer in ODI matches, kohli makes his place
Yorkshire

तो वही जो खिलाड़ी दूसरे नंबर पर है वह हैं इंग्लैंड के जेएम बैरिस्टो और वह पहले स्थान पर काबिज टेलर से काफी पीछे हैं. बैरिस्टो के अब तक के स्तर में 564 रन ही हैं और वह इसके साथ ही दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. अगर बात करें बैरिस्टो के हाईएस्ट स्कोर की तो 138 है.

हाईएस्ट स्कोर 138 के साथ ही बैरिस्टो के शतक और अर्धशतक की बात करें तो उसमे उनके 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं.

विराट कोहली

Most run scorer in ODI matches, kohli makes his place

ODI मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों में टीम इंडिया के कप्तान कोहली भी अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे हैं. जी हां कोहली के अब तक हुए आधे स्तर में 558 रन हैं. इसमें कोहली का हाईएस्ट स्कोर 160 नाबाद का है.

इसके साथ ही कोहली टॉप 5 में तीसरे स्थान पर हैं और अपने प्रदर्शन से इस फेहरिस्त में शामिल होने में सफल रहे हैं. कोहली के इस दौरान 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है.

सिकंदर रजा

Most run scorer in ODI matches, kohli makes his place
Cricktracker

ODI मैच में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में जिम्बाब्म्ब्वे का एक और खिलाड़ी शामिल है. जी हां इस खिलाड़ी का नाम है सिकंदर रजा और रजा टॉप 5 में चौथे स्थान पर कायम हैं. सिकंदर के नाम 537 रन हैं जिसमे उनका उच्चतम 92 रहा है.

तो वहीं अगर बात करें उनके कुल रनों में शतक और अर्धशतक की तो सिकंदर के नाम एक भी शतक नहीं है. लेकिन 5 अर्धशतक शामिल हैं.

सीएस मैकलियोड

Most run scorer in ODI matches, kohli makes his place
ESPN

टॉप 5 ODI मैच बेस्ट स्कोरर में पांचवा नाम जो है वह हैं स्कॉटलैंड के सीएस मैकलियोड. मैकलियोड के नाम 534 रन हैं जिसमे उनका उच्चतम स्कोर 157 नाबाद का है. तो वहीं अगर बात करें शतक और अर्धशतक की तो उसमे मैकलियोड के नाम 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं.

Tagged:

सिकंदर रजा विराट कोहली
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.