इन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की ली है जमकर खबर, देखें लिस्ट

Published - 25 Jun 2018, 12:54 PM

खिलाड़ी

भारतीय टीम विदेश दोरे पर निकल गई है. फिलहाल टीम इंडिया डबलिन में है. यहां आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच होना है. इसके बाद भारतीय टीम की अगली परीक्षा मेजबानों के सामने शुरू होगी. बता दें, आयरलैंड के बाद टीम इंडिया को इंग्लैड के साथ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. विश्वकप से पहले ये दौरा दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं भारतीय टीम का रिकार्ड इंग्लैड में कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. हालांकि कुछ भारतीय बल्लेबाजों इस विदेशी धरती पर जमकर बल्ले से आग उगले है.

टीम इंडिया
आज हम इस आर्टिकल में ऐसे ही भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इंग्लैंड में भी बेख़ौफ़ होकर आग उगला है. जहां अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड की पिच में बल्लेबाजी करने से घबराते हैं वहीं ये बल्लेबाज ऐसी ही पिचों पर बैटिंग करना चाहते हैं. भारत की ओर से वनडे मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. हालांकि वो इस बार टीम में शामिल नहीं हैं. टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों की बात करें तो महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना इस लिस्ट के टॉप 5 खिलाड़ियों में शामिल हैं.
टीम इंडिया
युवी ने अपने 36 पारियों में 1523 रन बनाए हैं. इस दौरान युवी ने 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े. उनका इंग्लैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने 37 पारियों में 1455 रन बनाए. इस दौरान 2 शतक और 10 अर्धशतक जड़े.

भारत की मौजूदा टीम में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेन्द्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने 41 पारियों में 1425 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े हैं. इंग्लैंड के खिलाफ धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन है.

वहीं धोनी के बाद सुरेश रैना हैं. रैना ने 30 पारियों में एक शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1160 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं. कोहली ने 26 पारियों में 921 रन बनाए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं.

Tagged:

ENG vs IND yuvraj singh सुरेश रैना टीम इंडिया एमएस धोनी
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.