इन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लिश गेंदबाजों की ली है जमकर खबर, देखें लिस्ट
Published - 25 Jun 2018, 12:54 PM

भारतीय टीम विदेश दोरे पर निकल गई है. फिलहाल टीम इंडिया डबलिन में है. यहां आयरलैंड के खिलाफ 2 टी-20 मैच होना है. इसके बाद भारतीय टीम की अगली परीक्षा मेजबानों के सामने शुरू होगी. बता दें, आयरलैंड के बाद टीम इंडिया को इंग्लैड के साथ 3 टी-20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है. विश्वकप से पहले ये दौरा दोनों टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वहीं भारतीय टीम का रिकार्ड इंग्लैड में कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. हालांकि कुछ भारतीय बल्लेबाजों इस विदेशी धरती पर जमकर बल्ले से आग उगले है.
भारत की मौजूदा टीम में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महेन्द्र सिंह धोनी के नाम दर्ज है. धोनी ने 41 पारियों में 1425 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े हैं. इंग्लैंड के खिलाफ धोनी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134 रन है.
Tagged:
ENG vs IND yuvraj singh सुरेश रैना टीम इंडिया एमएस धोनी