इस साल इन 5 खिलाड़ियों ने बनाये है एकदिवसीय में सबसे अधिक रन, यह भारतीय भी है सूची में शामिल

Published - 21 May 2020, 10:17 AM

खिलाड़ी

मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट में तमाम विस्फोटक बल्लेबाज मौजूद हैं, जो अपनी बल्लेबाजी के दम पर राष्ट्रीय टीम के लिए शानदार पारी खेलकर उन्हें मैच जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं.

क्रिकेट खेलने का फॉर्मट चाहें कोई भी हो लेकिन बल्लेबाज द्वारा निकलने वाले रन क्रिकेट फैंस को उतना ही रोमांचित करते हैं. एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें, तो तमाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने 2020 में अब तक इस फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की है.

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं जिन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाए हैं. मगर आपको जानकर हैरानी होगी इस लिस्ट में आईसीसी वनडे रैंकिंग के टॉपर बैट्समैन विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम शामिल नहीं है.

2020 में अब तक इन 5 खिलाड़ियों ने बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन

~ लिटन दास

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिटन दास इस लिस्ट में नंबर-5 पर आते हैं. असल में लिटन बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और वह अधिकतर मैचों में टीम के साथ खेलते नजर आते हैं. 25 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक 2020 में 3 वनडे मैच खेले हैं.

इन मैचों में विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 155.50 के औसत व 2 शतकों की मदद से 311 रन बनाए हैं. लिटन ने ये दोनों ही शतक जिम्बाव्बे के साथ एकदिवसीय सीरीज खेलते हुए पहले व तीसरे मैच में बनाए थे. इस दौरान 25 वर्ष ने नाबाद 126 रन और 175 रन बनाए हैं.

कुल आंकड़ों की बात करें तो लिटन ने अब तक खेले गए 20 टेस्ट, 36 एकदिवसीय और 29 टी20 आई मैचों में क्रमश: 859, 1079 और 471 रन बनाए हैं.

इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक लिटन दास का प्रदर्शन -

मैच रन बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक
3 311 176 155.50 118.70 2 0

~ आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान आरोन फिंच भी इस लिस्ट में नंबर-4 पर हैं. सलामी बल्लेबाज फिंच अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से डेविड वॉर्नर के साथ मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए ही जाने जाते हैं. फिंच ने 2020 में टीम के लिए वनडे क्रिकेट में काफी रन बटोरे हैं.

आरोन फिंच के आंकड़ों की बात करें तो फिंच ने 7 मैचों में 53.83 के औसत और 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 323 रन बनाए हैं. फिंच ने इस दौरान 7 छक्के और 30 चौके लगाए हैं.

आपको बता दें, ऑस्ट्रेलियाई टीम जब एकदिवसीय क्रिकेट खेलने भारत दौरे पर आई थी तो फिंच और डेविड वॉर्नर ने बिना विकेट गंवाए टीम इंडिया को पहले मैच में मात दी थी. वहीं फिंच के बल्ले से शतक आया था.

इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक आरोन फिंच का प्रदर्शन -

मैच रन बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक
7 323 110* 53.83 78.78 1 2

~ केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 2020 में एकदिवसीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में नंबर-3 पर काबिज हैं. राहुल ने पिछले कुछ वक्त से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.

राहुल मौजूदा वक्त में टीम के मुख्य बल्लेबाज बन चुके हैं जिनके रन बनाने से टीम को विजय मिलती है. अब तक भारतीय क्रिकेट टीम ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दो मुश्किल टीमों के साथ वनडे सीरीज खेली है. इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर हर किसी को अपना मुरीद बना लिया.

इस सीरीज में राहुल ने तीन अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर बल्लेबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. आंकड़ों की बात करें तो राहुल ने 6 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से और 70 के औसत से 350 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल ने 11 छक्के और 24 चौके लगाए.

इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक केएल राहुल का प्रदर्शन -

मैच रन बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक
6 350 112 70 107.79 1 2

~ स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 2018 में बॉल टेम्परिंग के चलते स्टीव स्मिथ पर एक साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बैन लगाया गया था. मगर बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम में वापसी करते ही अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शुरु कर दी.

एशेज में स्मिथ ने शानदार पारियों की बदौलत टीम को 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद से खिलाड़ी ने तूफानी बल्लेबाजी शुरु की है अब वह शायद ही रुकने का नाम लें. 2020 में अब तक भले ही थोड़ा ही वनडे क्रिकेट खेला गया है लेकिन रन बनाने के मामले में स्मिथ नंबर-2 पर काबिज हैं.

उन्होंने खेले गए 7 मैचों की 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 58.66 के औसत के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 352 रन बनाए हैं. इस दौरान स्मिथ के बल्ले से 3 छक्के और 30 चौके जड़े हैं.

इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन -

मैच रन बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक
7 352 131 58.66 90.72 1 2

~ आकिब इलियास

इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड विराट, रोहित या स्मिथ के नहीं बल्कि ओमान के आकिब इलियास के नाम पर दर्ज है. पेशे से दाएं हाथ के ऊपरीक्रम के बल्लेबाज आकिब इलियास इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में ओमान के लिए धूम मचाते नजर आए है.

इस वर्ष अभी तक खेले मात्र छह वनडे मैचों में अकीब इल्यास के बल्ले से पूरी 100 की बेहद ही अद्दभुत औसत और 82.30 के दमदार स्ट्राइक रेट के साथ कुल 400 रन आये है. अकीब छह पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक भी लगा चुके है और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन नाबाद 109 का देखने को मिला है.

अकीब ने पिछले साल ही ओमान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था. 27 साल के आकिब इलियास को अभी तक केवल 11 एकदिवसीय खेलने का अवसर मिला है और इन 11 मैचों में वह 69 की औसत के साथ 621 रन बनाने के सफल रहे है. अपनी 11 पारियों में वह दो शतक और चार अर्द्धशतक जमा चुके हैं.

इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में अभी तक आकिब इलियास का प्रदर्शन -

मैच रन बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट शतक अर्द्धशतक
6 400 109* 100 82.30 2 2

Tagged:

स्टीव स्मिथ केएल राहुल आरोन फिंच