T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली 10 टीमें, पाकिस्तान पहले नंबर पर मौजूद

author-image
पाकस
New Update
india t20

T20I क्रिकेट खेल का सबसे छोटा प्रारूप है और सबसे ज्यादा मनोरंजक भी। पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच फरवरी 2005 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक विभिन्न देशों के बीच 1200 से अधिक टी20 मैच खेले जा चुके हैं। अब तक ICC T20 विश्व कप के 6 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2 खिताब जीते हैं। इसके अलावा भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक खिताब जीता।

वैसे आपको बता दें कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और भारत ऐसी तीन टीमें हैं जिन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेले हैं। वैसे मजेदार बात है कि अब तक, कुल 74 देश ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कम से कम 1 टी20 मैच जरुर खेला है। ऐसे में हम T20 क्रिकेट में सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली टीमों के बारे में जानते हैं।

इन दस टीमों ने जीते हैं सबसे ज्यादा T20 मैच

10. आयरलैंड (41 जीत)

ireland

आयरलैंड इस सूची में अब तक टी20ई क्रिकेट में 41 जीत के साथ 10वें स्थान पर है। बता दें कि आयरलैंड ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 2008 में खेला था। तब से लेकर अब तक इस यूरोपीय देश ने कुल 98 T20 मैच खेले हैं, जिसमें 42 मैचों में उन्हें जीत मिली है और 48 में हार। साथ ही 7 मैच ऐसे थे जिनमें कोई नतीजा नहीं निकला जबकि 2 मैच टाई रहे। 98 टी20 मैचों में 42 जीत के साथ आयरलैंड का जीत प्रतिशत 46.15 का है। टी20 में आयरलैंड का उच्चतम स्कोर 7 विकेट पर 225 रन है।

9. अफगानिस्तान (58 जीत)

afghanistan

T20 क्रिकेट में अभी तक 58 जीत के साथ अफगानिस्तान की टीम इस सूची में 9वें स्थान पर मौजूद है। आपकों बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय T20 मैच 2010 में खेला था। एशिया महाद्वीप की इस टीम ने अभी तक 84 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें से उनके खाते में 58 मैचों में जीत दर्ज है और 25 मैचों में हार व 1 टाई मैच दर्ज है। 84 मैचों में 58 जीत के साथ अफगानिस्तान की जीत का प्रतिशत 69.64 है। टी20 क्रिकेट का सबसे उच्चतम स्कोर 278 भी इस टीम के ही नाम है। वो भी सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर।

8. श्रीलंका (61 जीत)

sri lanka

श्रीलंका ने टी20 क्रिकेट में अब तक अपनी 61 जीत के साथ इस सूची में 8वें स्थान पर मौजूद है। 2006 में खेले गा अपने पहले T20 मैच के बाद से, श्रीलंका ने अब तक कुल 134 मैच खेले हैं। जिसमें से 60 मैच जीते हैं और 70 में उन्हें हार मिली है। 2 मैच ऐसे हुए जिनका कोई नतीजा नहीं निकला साथ ही दो मैच टाई भी रहे। 134 मैचों में 60 जीत के साथ श्रीलंका का जीत प्रतिशत 46.21 है। आपको बता दें कि श्रीलंका का उच्चतम स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन है।

7. वेस्टइंडीज (62 जीत)

west indies

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें 62 मैच जीते और 69 में उन्हें हार मिली है। 6 मैच ऐसे थे जिनका कोई नतीजा नहीं निकला। साथ ही 3 मैच पूरी तरह से टाई रहे हैं। 139 मैचों में 62 जीत के साथ वेस्टइंडीज की जीत का प्रतिशत 46.99 है। इस टीम ने 2006 में अपने पहला टी20 मैच खेला था। उसके बाद उन्होंने 2012 और 2016 में दो बार ICC T20 विश्व कप जीता है। वी इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं।

6. इंग्लैंड (70 जीत)

england

2010 में टी20 क्रिकेट विश्वकप जीतने वाली और T20 क्रिकेट की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड ने अभी तक कुल 70 मैच जीते हैं। 2005 में पहला टी20 मैच खेलने वाली इंग्लैंड ने अभी तक कुल 136 मैच खेले हैं। जिनमें 59 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। साथ ही दो मैच टाई और 5 बेनतीजा रहे हैं। इन मैचों में उनकी जीत का प्रतिशत 53.84 है। 69 जीत के साथ इंग्लैंड की टीम इस लिस्ट में छठे नंबर पर मौजूद है।

5. न्यूजीलैंड (71 जीत)

new zealand

2007 और 2016 के टी20 विश्वकप में सेमीफाइनल मैच खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम ने 2005 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक इस टीम ने 145 मैच खेले हैं। इनमें से 71 में उन्हें जीत और 62 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इनके साथ ही 8 मैच टाई और 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी जीत का प्रतिशत 53.19 है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड टीम का टी20 में सर्वोच्च स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 243 रन है।

4. ऑस्ट्रेलिया (72 जीत)

australia

वनडे क्रिकेट की सबसे सफल टीम टी20 क्रिकेट में कमजोर पड़ गई। 52.89 प्रतिशत जीत के आंकड़े के साथ ही यह टीम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है। 2005 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक कुल 141 मैच खेले हैं। जिनमें से 72 मैचों में उन्हें जीत और 64 में हार नसीब हुई है। सिर्फ इतना ही नहीं 2 मैच टाई और तीन बेनतीजा भी रहे हैं। आपको बता दें कि 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन इस टीम का सर्वोच्च स्कोर है।

3. दक्षिण अफ्रीका (75 जीत)

south africa

अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अब तक 75 जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपना पहला टी20 मैच 2005 में खेला था। तब से लेकर अब तक इस टीम को 136 मैचों में 75 में जीत और 59 में हार का सामना करना पड़ा है। दक्षिण अफ्रीका का एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है। अफ्रीकी टीम की जीत का प्रतिशत 55.92 है। साथ ही 6 विकेट के नुकसान पर 241 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है।

2. भारत (88 जीत)

india

2007 में पहले ही टी20 विश्वकप में जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के इस प्रारूप में 88 मैचों में जीत दर्ज कर अभी तक दूसरे स्थान पर मौजूद है। 2006 में अपने टी20 क्रिकेट की शुरुआत करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने अभी तक कुल 142 मैच खेल चुकी है। जिनमें से 47 मैच उनके हाथ से फिसल चुके हैं। भारतीय टीम के 3 मैच टाई और 4 बेनतीजा रह चुके हैं। टी20 क्रिकेट में 5 विकेट पर 260 रन के उच्चतम स्कोर के साथ भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 64.85 है।

1. पाकिस्तान (105 जीत)

pakistan

भारतीय टीम की चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान टीम ने भले ही 2006 में अपने टी20 क्रिकेट करियर की शुरुआत की हो, लेकिन टी20 में सबसे ज्यादा मैच इसी टीम ने खेले हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम ने सबसे ज्यादा 172 मैच खेले हैं। इन मैचों में से 62 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उनकी जीत का प्रतिशत 62.64 है। आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम ने 2008 में आईसीसी टी20 क्रिकेट विश्वकप जीता है। 6 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाने वाली पाकिस्तान टीम ने सबसे ज्यादा 105 T20 मैच जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया भारत इंग्लैंड वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड श्रीलंका पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका अफगानिस्तान आयरलैंड टी20 क्रिकेट