इन 5 खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में जीते हैं सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच'
Published - 13 Sep 2020, 04:42 AM

Table of Contents
कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से स्थगित चल रहे आईपीएल 2020 का आगाज होने ही वाला है। क्रिकेट के गलियारों में कैश रिच लीग की चर्चा चल रही है। सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस करती नजर आ रही हैं।
पहली बार आईपीएल का पूरा सीजन यूएई के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले 2014 में जनरल इलेक्शन के चलते आईपीएल के कुछ मैचों को यूएई में आयोजित किया गया था। इस बार यूएई की परिस्थितियों में टीमें खुद को ढ़ालकर खिताब जीतने का पूरा प्रयास करेंगी।
अब आईपीएल शुरु होने से पहले कुछ पुराने आईपीएल रिकॉर्ड्स पर नजर डाल लेते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें सबसे अधिक बार 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया है।
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने वाले 5 खिलाड़ी
5- रोहित शर्मा ( मुंबई इंडियंस )
आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक अपनी टीम को 4 खिताबी जीत दिलाकर इतिहास कायम किया है। इसके अलावा यदि रोहित के 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने के आंकड़ें पर ध्यान दें, तो उन्होंने भी महेंद्र सिंह धोनी व डेविड वॉर्नर के बराबर यानी 17 बार 'मैन ऑफ द मैच' खिताब अपने नाम किए।
रोहित शर्मा ना केवल एक बेहतरीन कप्तान हैं, साथ ही वह अपनी टीम को बल्ले से भी मैच जिताना बखूबी जातने हैं। रोहित ने अब तक आईपीएल इतिहास में खेले गए 188 मैचों में 31.60 के औसत व 130.82 की स्ट्राइक रेट के साथ 4898 रन बनाए हैं। इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 1 शतक व 36 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।
हिटमैन रोहित शर्मा आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 194 छक्के लगाए हैं। हिटमैन भी विकेटवीन द विकेट रन चुराने की बजाए, बड़े-बड़े शॉट्स से रन बनाने पर भरोसा करते हैं।
4- महेंद्र सिंह धोनी ( चेन्नई सुपर किंग्स )
बात जब मैच विनर खिलाड़ियों की हो रही हो और उस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल ना हो, ये तो हो ही नहीं सकता। जी हां, आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-4 पर एमएस धोनी का नाम काबिज है।
आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल इतिहास में 17 बार 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीते हैं। माही की मौजूदगी में टीम हारता हुआ मैच भी जीत जाती है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही एमएस ने अलविदा कह दिया है, मगर आईपीएल 2020 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
यदि कुल आंकड़ों की बात करें, तो महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक आईपीएल इतिहास में 190 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 137.86 की स्ट्राइक रेट व 42.20 के औसत के साथ 4432 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 23 शतक निकले हैं।
3- डेविड वॉर्नर ( सनराइजर्स हैदराबाद )
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर के क्या कहने। इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास में अब तक 3 बार ऑरेन्ज कैप अपने नाम की है। इतना ही नहीं वह आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-3 पर काबिज हैं।
उन्होंने अब तक आईपीएल में 127 मैच खेले हैं और इस दौरान 17 मैचों में उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया है। इस बल्लेबाज ने अपने प्रदर्शन से अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में भी मदद की है। जी हां, 2016 में वॉर्नर की कप्तानी में ही हैदराबाद की टीम ने अपना पहला व एकमात्र आईपीएल खिताब जीता।
डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 126 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 142.39 की स्ट्राइक रेट व 43.17 के औसत के साथ 4706 रन बनाए हैं। इस दौरान बल्लेबाज ने 4 शतक व 44 अर्धशतक बनाए हैं। बताते चलें, वॉर्नर ने 2015, 2017 व 2019 में ऑरेन्ज कैप जीती है।
2- एबी डिविलियर्स ( रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर )
आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के 360 डिग्री एबी डिविलियर्स। इस बल्लेबाज ने आईपीएल इतिहास में 20 बार 'मैन ऑफ द मैच' खिताब अपने नाम किया है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स, विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के मैच विनर व स्टार खिलाड़ी हैं। डिविलियर्स ने 20 बार 'मैन ऑफ द मैच' जीतने का कारनामा 142 पारियों में किया है।
यदि आप डिविलियर्स के आईपीएल आंकड़ों पर गौर करें, तो वह बेहद आकर्षित हैं। उन्होंने आज तक खेले गए 154 मैचों में 151.23 की स्ट्राइट रेट व 39.95 के औसत के साथ 4395 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक व 33 अर्धशतक निकले हैं।
1- क्रिस गेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल आईपीएल का बड़ा नाम रहे हैं। गेल ने आईपीएल इतिहास में तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं और तमाम मैच विनिंग प्रदर्शन कर चुके हैं।
गेल विकेट के बीच दौड़कर रन बनाने पर भरोसा नहीं करते बल्कि वह बल्ले से बड़े-बड़े शॉट्स खेलते हुए रन बनाते नजर आते हैं। परिणामस्वरूप वह टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं। आईपीएल की बात करें, तो सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था।
तब से वह लगातार आईपीएल का हिस्सा रहे हैं, उनका सबसे सफल कार्यकाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के साथ खेलते हुए आया, जहां वह 2011 से 2017 तक टीम का हिस्सा रहे। आईपीएल इतिहास में गेल ने सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने का कारना किया है। आज तक गेल ने आईपीएल में 125 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 21 बार 'मैन ऑफ द मैच' खिताब अपने नाम किया है और इस लिस्ट में नंबर-1 पर हैं।