IPL इतिहास के एक ओवर में सर्वाधिक बार 3 या उससे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL FACTS: आईपीएल के आधे सत्र में किस टीम का है कितना एवरेज, डालें जरा आकड़ो पर नजर

भारत की घरेलू फ्रेंचाइजी लीग IPL जितनी आकर्षक है, उतनी ही रोमांचक भी है। इसमें दुनिया के तमाम देशों के बड़े-बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। सभी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए सर्वश्रेष्ठ देने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरते हैं।

गेंद और बल्ले के बीच IPL में बड़ा मुकाबला देखने को मिलता है, जिसमें एक ओर बल्लेबाज हर गेंद को बाउंड्री पार भेजने को देखता है, तो वहीं गेंदबाज सभी गेंदों पर विकेट की तलाश में रहता है। इस टूर्नामेंट में जब दो टीमें आमने-सामने आती हैं, तो मैदान पर जमकर छक्के-चौकों की बारिश होती है, जिसका फैंस भरपूर लुफ्त उठाते हैं।

तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने IPL में अब तक एक ओवर में 3 या उससे अधिक छक्के लगाने का कारनामा किया है।

IPL में एक ओवर में 3 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1- क्रिस गेल

IPL

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में नंबर-1 पर आता है। गेल के बारे में अमूमन सभी इस बात से वाकिफ हैं कि वह जब मैदान पर आते हैं, तो आतिशबाजी देखने को मिलती है और वह ये काबिलियत रखते हैं कि वह बड़े से बड़े गेंदबाज का दिन खराब कर दें।

गेल ना केवल आईपीएल में छक्के लगाने के शहंशाह हैं बल्कि वह विश्व क्रिकेट में भी अपने छक्के लगाने की ताकत के लिए मशहूर हैं। यूनिवर्स बॉस ने अब तक IPL में 140 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4950 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 357 छक्के व 404 चौके निकले हैं।

गेल आईपीएल में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह एक ओवर में सर्वाधिक बार 3 या उससे अधिक छक्के लगा चुके हैं। इस लिस्ट में गेल नंबर-1 पर हैं, क्योंकि उन्होंने 17 बार ये कारनामा किया है।

2- कीरोन पोलार्ड

kieron pollard-IPL

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। पोलार्ड ने हाल ही में टी20आई क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। पोलार्ड ताकत के साथ बॉल को बाउंड्री पार भेजने की काबिलियत रखते हैं।

IPL में पोलार्ड मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हैं और फ्रेंचाइजी को 5 ट्रॉफी जिताने में उनका बड़ा हाथ है क्योंकि जब तक वह मैदान पर रहते हैं, तो मुंबई मुश्किल से मुश्किल लगने वाला लक्ष्य हासिल कर सकती है।

पोलार्ड ने अब तक IPL में 171 मैच खेले हैं, जिसमें वह 3191 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 211 छक्के व 207 चौके निकले हैं। टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पोलार्ड पांचवें नंबर पर हैं। वहीं अब तक उन्होंने एक ओवर में 14 बार 3 या उससे अधिक छक्के जड़े हैं।

3- आंद्रे रसेल

ipl

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं। रसेल टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं, वह जब लय में होते हैं, तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता सामने कौन सा गेंदबाज है, वह सिर्फ हवाई फायर करते ही नजर आते हैं।

इस विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर आता है। रसेल ने अब तक IPL में 81 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1680 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 117 चौके व 142 छक्के लगाए हैं। इस आंकड़े को देखकर तो आपको अंदाजा हो ही गया होगा, कि रसेल के बल्ले से ज्यादातर रन छक्कों के माध्यम से ही आते हैं।

आईपीएल आंद्रे रसेल कोरोना वायरस