टी20 क्रिकेट में जानिए टॉप 9 टीमों के खिलाड़ियों ने कितने शतक लगाए, टॉप पर चाैकाने वाला नाम

author-image
पाकस
New Update
rohit and newzealand

2003 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 की शुरुआत की गई। जिसमें जौहर दिखाने के लिए हर टीम और खिलाड़ी हमेशा से तैयार रहते हैं। इस प्रारूप का पहले अंतरराष्ट्रीय मैच 17 फरवरी 2005 को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में ततकालीन ऑस्ट्रेलियन कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाबाद 98 रन बनाए थे। वैसे तो वो उस मैच में शतक बनाने से चूक।

लेकिन, उनके बाद से जब भी किसी खिलाड़ी को मौका मिला है, उसने एक बार भी छोड़ा नहीं है। आपको बात दें कि अभी तक 2300 से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें 61 शतक भी लग चुके हैं। लेकिन, आज हम बात करेंगे फटाफट क्रिकेट के नाम से मशहूर इस खेल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली अंतरराष्ट्रीय टीमों के बारे में।

इन टीमों ने T20 क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

9. बांग्लादेश (1 शतक)

iqbaal deshbangla t20

2006 में अपना पहला T20 मैच खेलने वाली बांग्लादेश की टीम ने अभी तक कुल 99 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 32 मैच जीतने में वो सफल हुई है। इन मैचों में बांग्लादेश की टीम ने खुद को मैच दर मैच बेहतर बनाया है। साथ ही 7 कप्तानों के नेतृत्व में कई बड़ी टीमों को धूल भी चटाई है।

अपने 15 साल के करियर में बांग्लादेश की टीम ने सिर्फ एक ही शतक लगाया है। यह शतक 2016 के टी20 विश्व कप में ओमान के खिलाफ तमीम इकबाल ने लगाया था। उन्होंने 63 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों के साथ नाबाद 103 रन बनाए थे।

8. श्रीलंका (2 शतक)

lankaa shan dil

2014 में T20 विश्व कप का ख़िताब जीतने वाली श्रीलंका की टीम ने भी खुद को हर एक मौके पर साबित किया है। श्रीलंकन टीम ने 2006 से लेकर अभी तक कुल 11 कप्तानों के नेतृत्व में 134 मैचों में 60 में जीत दर्ज की है। इस पन्द्रह साल के करियर में श्रीलंका की टीम ने सिर्फ दो ही शतक जड़े हैं।

इस टीम के लिए पहला शतक 3 मई 2010 को गुयाना में जिम्बाम्बे के खिलाफ महेला जयवर्धने ने लगाया था और दूसरा शतक 6 अगस्त 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तिलकरत्ने दिलशान (नाबाद 104) ने लंकन पिच पर ही लगाया था।

7. इंग्लैंड (2 शतक)

malan england

क्रिकेट के जन्मदाता देश इंग्लैंड ने अभी तक 134 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 69 में उन्हें जीत नसीब हुई है। इस टीम ने 2005 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेला था। अब तक कुल 10 कप्तानों ने इस टीम की कमान संभाली है। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ही 2003 T20 क्रिकेट की भी शुरुआत की थी।

वर्तमान समय में यह प्रारूप सबसे पसंदीदा प्रारूप बन चुका है। लेकिन, शतकों के मामले में यह टीम पिछड़ गई। जी हां इंग्लिश टीम ने अभी तक सिर्फ 2 बार ही शतक लगाया है। इंग्लैंड के लिए पहले 27 मार्च 2014 को एलेक्स हेल्स (नाबाद 116) ने श्रीलंका के खिलाफ और फिर 8 नवम्बर 2019 को डेविड मलान (नाबाद 103) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था।

6. पाकिस्तान (3 शतक)

pakistan azam

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 का जन्म भले ही इंग्लैंड में हुआ हो, लेकिन सबसे ज्यादा मैच तो पकिस्तान के नाम ही मौजूद हैं। पाकिस्तान टीम ने 170 मैच खेले हैं, जिनमें से 104 में उसे जीत नसीब हुई है। आपको बता दें कि 2007 में भारत के हाथों मात खाने के बाद इस टीम ने 2009 में यह खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान टीम ने अभी तक कुल 9 कप्तानों के नेतृत्व में खेला है।

आपको बता दें की इस टीम की कमान वर्तमान में सलामी बल्लेबाज बाबर आजम के कंधों पर है। बाबर ने भी टीम के लिए 14 अप्रैल 2021 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बनाए थे। इसके पहले 11 फरवरी 2021 को मोहम्मद रिजवान ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाए थे। इनके अलावा 30 मार्च 2014 को अहमद शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे।

5. वेस्टइंडीज (4 शतक)

gayle

2012 और 2016 में T20 विश्वकप विजेता बनने वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। इस टीम ने पहले श्रीलंका को मात दी थी और फिर 2016 में भारतीय टीम से फाइनल मैच जीता था। कीवी टीम ने 11 कप्तानों के नेतृत्व में कुल 132 मैच खेले हैं। जिसमें से 57 मैच वो जीत चुके हैं। वर्तमान में किरोन पोलार्ड इस टीम के कप्तान हैं। जिनकी अगुआई में टीम 8 मैच जीत चुकी है।

आपकों बता दें कि अभी तक इस टीम ने कुल चार बार 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। जिसमें से क्रिस गेल ने दो बार 11 सितंबर 2007 को 117 और 16 मार्च 2016 को नाबाद 100 रन तथा एविन लुईस ने भी दो बाद, पहला (100) 27 अगस्त 2016 और दूसरा (125*) 9 जुलाई 2017 को बनाया था।

4. दक्षिण अफ्रीका (4 शतक)

faf

दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीम है जो पूरे टूर्नामेंट में तो बेहतरीन प्रदर्शन करती है, लेकिन सबसे जरूरी और करो या मरो वाले मुकाबले में यह टीम पूरी तरह से फ्लॉप हो जाती है। वैसे आपको बता दें कि 2005 में अपने T20 करियर की शुरुआत करने वाली अफ्रीकन टीम ने ग्रीम स्मिथ की कप्तानी से लेकर वर्तमान में टेम्बा बावुमा की कप्तानी तक कुल 133 मैच खेल चुकी है, जिनमें उनके खाते में 73 मैच आए हैं।

आपको बता दें वर्तमान में यह टीम वेस्टइंडीज के साथ टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। सीरीज का नतीजा क्या होगा, यह तो बाद में पता ही चल जाएगा, लेकिन हम आपको बताना चाहेंगे कि अफ्रीका की तरफ से कुल चार बार शतक आ चुका है। टीम के लिए 2015 में फाफ डूप्लेसिस (119) और मोर्न वैन विक (114*) ने शतक लगाये हैं। वहीं 2012 में रिचर्ड लेवी (117*) और 2017 में डेविड मिलर (101*) ने लगाए हैं।

3. ऑस्ट्रेलिया (7 शतक)

australia

टेस्ट और वनडे क्रिकेट की सबसे अजेय टीम मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम ने T20 में भी अपने खेल का लोहा मनवाया है। हालांकि एक बात है कि जब 2005 में इस टीम ने अपनी टी 20 की जर्नी शुरू की थी तो उन्हें बिल्कुल भान नहीं रहा होगा कि सबसे ज्यादा वनडे विश्वकप जीत चुकी यह टीम 16 सालों में भी एक भी टी20 विश्वकप नहीं जीत पाएगी।

खैर आपको बता दें कि 11 कप्तानों के नेतृत्व में इस टीम ने 136 मैचों में से 71 में जीत दर्ज की है। सिर्फ यही नहीं इस टीम की तरफ से कुल 7 टी20 शतक भी आ चुके हैं। जिसमें से कप्तान आरोन फिंच ने 2 बार 100 का आंकड़ा पार किया है। वहीं मध्यक्रम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने 3 बार तो शेन वाटसन और डेविड वार्नर ने 1-1 बार सैकड़ा जड़ा है।

2. भारत (7 शतक)

rohit india

2007 में हुए पहले ही T20 विश्वकप को जीतकर अपनी काबिलियत साबित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम टी20 की सबसे सफल टीमों में से है। भारत ने पहला टी 20 मैच 2006 में वीरेन्द्र सहवाग की कप्तानी में खेला था और जीता भी था। तब से लेकर आज तक यह टीम सिर्फ 6 कप्तानों को आजमा चुकी है और 142 मैचों में से 88 जीत भी चुकी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम दुनिया की इकलौती टीम है जो कभी भी टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं हुई है।

भारतीय टीम के सबसे सफल होने में उसके बल्लेबाजों का बहुत बड़ा हाथ है। जिसमे रोहित शर्मा सर्वोपरि हैं। रोहित शर्मा के नाम दुनिया में सबसे ज्यादा (4) टी20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ और 2018 में इंग्लैंड व वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था। उनके साथ ही केएल राहुल ने भी 2016 में वेस्टइंडीज और 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। इन दोनों खिलाड़ियों से पहले सुरेश रैना 2010 में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने थे।

1. न्यूजीलैंड (8 शतक)

new

अभी हाल ही में विश्व टेस्ट चैम्पियन बनने वाली न्यूजीलैंड की टीम T20 क्रिकेट की भी कद्दावर टीमों में से है। इस टीम ने स्टीफेन फ्लेमिंग की अगुआई में पहली बार 2005 में टी20 मैच खेला था। तब से लेकर अब तक यह टीम 8 कप्तानों की अगुआई में खेल चुकी है। कीवी टीम ने अभी तक कुल 145 मैच खेले हैं, जिनमें से 71 जीते और 62 गंवाए हैं। वर्तमान में तेज गेंदबाज टिम साउथी टीम की कमान सम्भाल रहे हैं।

आपको बता दें कि इस टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा 8 टी20 शतक लगाए हैं। कीवी टीम के कॉलिन मुनरो ने  सबसे ज्यादा 3 बार (2017 में बांग्लादेश व भारत के खिलाफ तथा 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) सैकड़ा जड़ा है। इसके बाद ब्रेंडन मैकुलम (2010 में ऑस्ट्रेलिया व 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) और मार्टिन गुप्टिल (2012 में दक्षिण अफ्रीका व 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) शतक लगाए हैं। इनके बाद टीम के लिए ग्लेन फिलिप ने 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया था।

ऑस्ट्रेलिया भारत इंग्लैंड वेस्टइंडीज न्यूजीलैंड श्रीलंका बांग्लादेश पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका