14 साल के आईपीएल इतिहास में इन 5 बल्लेबाजों ने लगाए हैं सर्वाधिक शतक, लिस्ट में सिर्फ 1 भारतीय शामिल

author-image
Amit Choudhary
New Update
ipl

दुनिया की सबसे चर्चित टी20 लीग "आईपीएल" (IPL) यानी की इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. तब से अभी तक कुल 14 सीजन खेले जा चूके है. वहीं 15वे सीजन की तैयारी चल रही है. आईपीएल 2022 से मेगा ऑक्शन होना है. जिसमे अब केवल 2 दिन बाकी रह गए हैं. ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में होना है.

दुनिया की सबसे मशहूर इस टी20 लीग में खेलने का सपना हर किसी का होता है. इन 14 सालों में विश्वभर के कई दिग्गज खिलाड़ी इस लीग का हिस्सा रह चुके हैं. इस दौरान उन्होंने अपने जबरदस्त खेल से दर्शकों को काफी रोमांचित किया है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल (IPL) इतिहास के 5 ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जिनके बल्ले से इस मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक निकले है.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज

1. क्रिस गेल

IPL

आईपीएल (IPL) को इस तरह का कामयाब टी20 लीग बनाने में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris gayle) का बहुत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. वो अभी फिलहाल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है. हालांकि इसबार गेल आईपीएल में हिस्सा नहीं लेने जा रहे हैं.

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम पर है. गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल में 6 शतक लगाए हैं. उनके नाम ही आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन बनाए थे. क्रिस गेल बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं, उन्होंने आईपीएल में 142 मैचों में 4891 रन बनाए हैं.

2. विराट कोहली

IPL

भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के साथ ही आईपीएल (IPL) फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को 2016 में फाइनल में जरुर पहुंचाया था. लेकिन उन्हें हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

विराट आईपीएल के पहले साल से ही इस टीम का हिस्सा हैं. उनके नाम आईपीएल (IPL) इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. वही सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट, गेल के बाद दूसरे स्थान पर हैं. विराट ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 5 शतक लगाए हैं. जिसमें से 4 शतक तो उन्होंने आईपीएल 2016 के एक सीजन में लगा दिए थे.

3. डेविड वार्नर

IPL

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) की गिनती दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में होती है. वॉर्नर (David Warner) इस बार हैदराबाद टीम का साथ छोड़कर ऑक्शन में उतर रहे हैं. वह टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने में माहिर हैं. हाल ही में खेली गयी टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब जीता था. और अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का चैम्पियन बनाया था.

आईपीएल (IPL) में शतक लगाने के मामले में वह तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) में 4 शतक लगाए हैं और 150 मैचों में 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वार्नर 3 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा कर चुके हैं.

4. शेन वाटसन

IPL

आईपीएल के इतिहास में जब भी सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात होगी तो उसमें शेन वॉटसन (Shane Watson) का नाम जरूर शामिल किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने पिछले साल सभी तरह के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.वॉटसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तथा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं.

राजस्थान और चेन्नई के लिए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा. साल 2018 के फाइनल में अपने दम पर शतक लगाकर उन्होंने चेन्नई को चैम्पियन बनाया था.  वह आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर उन्होंने आईपीएल (IPL) में 4 शतक लगाए हैं.

5. एबी डिविलियर्स 

IPL

IPL 2022 से पहले मिस्‍टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) ने T20 क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. इंटरनैशनल क्रिकेट से साल 2018 में ही संन्‍यास ले चुके डिविलियर्स दुनिया भर के T20 लीग्‍स में खेलते आ रहे थे. आईपीएल में वो दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. जब डिविलियर्स (AB de Villiers) अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

एबी डिविलियर्स ने अबतक अपने आईपीएल करियर में 176 मैचों में 40 की औसत से 5056 रन बनाए हैं. एबी डिविलियर्स ने आईपीएल में 3 शतक और 40 अर्धशतक जड़े है. शतक लगाने के मामले में वो पांचवे स्थान पर है.

Virat Kohli ipl david warner chris gayle shane watson AB de Villiers