IPL 11- इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चार या उससे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड, दो नामों पर नहीं होगा विश्वास
Published - 14 Mar 2018, 05:20 AM

आईपीएल सीजन-11 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. महज कुछ दिनों बाद एक बार फिर क्रिकेट का यह जलसा शुरू होने जा रहा है. इसमें वो सब कुछ देखने को मिलता है जो एक क्रिकेट प्रेमी देखने की चाह रखता है. तभी तो आज से ही लोग इसके लिए उत्सुक हो रहे हैं. इससे पहले आईपीएल का आयोजन 10 बार हो चुका है फिर भी फैन्स में इसको लेकर दीवानगी कम नहीं हुई है.
हर सीजन में न जाने कितने रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. छक्के-चौके के बरसात के बीच गेंदबाज भी अपना जादू बिखेरते हैं. जैसा कि हमने देखा है कि जिस टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज संयुक्त रूप से दोनों अच्छा प्रदर्शन करते हैं वही टीम फ़ाइनल के चौखट तक पहुंच पाती है. आज हम आपको आईपीएल के उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लिया है. देखें लिस्ट
1- सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने आईपीएल के हर सीजन में अपने नाम का डंका बजवाया है. इसीलिये तो आज भी नरेन बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं. आपकों बता दें, नरेन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चार या उससे अधिक बार विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर है. सुनील नरेन ने 21.37 की औसत से 82 मैचों में 95 विकेट चटकाए हैं. इसमें उन्होंने 6 बार चार या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं.
2- लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज का बोलबाला हर आईपीएल में देखने को मिलता है. अजीबो-गरीब एक्शन की वजह से इस गेंदबाज के सामने भी बल्लेबाज कुछ ज्यादा सहज महसूस नहीं करते. आईपीएल इतिहास में चार या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में मलिंगा दुसरे नम्बर पर हैं. मलिंगा ने 110 मैचों में 19.01 की औसत से 154 विकेट चटकाए हैं. इसमें मलिंगा ने चार बार चार और एक बार पांच विकेट लिया है.
लक्ष्मीपति बालाजी
इस पूर्व भारतीय गेंदबाज ने महज 73 मैचों में ऐसा तीन बार कर दिखाया है जिसमें उन्होंने भी एक बार पांच विकेट भी लिया है. इस दौरान बालाजी की औसत 26.69 की रही है. हालांकि बालाजी ने मौजूदा समय में सन्यास ले रखा है इसलिए इस गेंदबाज का जादू अब देखने को नहीं मिलता.
रविन्द्र जडेजा
भारत का यह हरफमौला खिलाड़ी भी सबसे ज्यादा बार 4 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में चौथे पर है. हालांकि इस गेंदबाज ने बालाजी की तरह ऐसा तीन बार कर दिखाया है लेकिन इसके लिए जडेजा ने बालाजी से 55 मैच ज्यादा खेलें हैं. इस दौरान जडेजा ने 138 मैच में 30.56 की औसत से 82 विकेट लिए है जिसमें उनका बेस्ट 5/16 रहा है.
अमित मिश्रा
इस मामले में अमित मिश्रा पांचवे पायदान पर हैं. मिश्रा ने भी बालाजी और जडेजा की तरह ऐसा तीन बार कर दिखाया है लेकिन इसके लिए अमित ने जडेजा और बालाजी से अधिक ओवर फेंके हैं. जहां जडेजा ने कुल 320.5 ओवर फेंके है वहीं मिश्र ने कुल 439.5 ओवर फेंकने के बाद ऐसा किया है.