WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, 5 मैच में 100 रन भी नहीं बना पाई ये मैच विनर, अब जता रही हैं अफसोस

Published - 14 Mar 2023, 01:12 PM

IPL 2024 से पहले फ्रेंचाईजियों ने किया बड़ा बदलाव, मुंबई ने 4 तो बैंगलोर ने इन 7 खिलाड़ियों को किया र...

WPL का पहला संस्करण खेला जा रहा है. इस साल आरसीबी की टीम ने करोड़ो रूपए खर्च कर भारत की सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) को अपनी टीम में शामिल किया था. बता दें कि स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) WPL में सबसे मंहगी खिलाड़ी के रूप में सोल्ड हुई थी. हलांकि वह आरसीबी की उम्मीद पर पानी फेरते हुए नज़र आ रही है. उनकी कप्तानी में आरसीबी ने एक भी मुकाबले को अपने नाम नहीं किया है. वहीं स्मृति मांधना(Smriti Mandhana) अपने बल्ले से भी खराब प्रदर्शन कर रही है उनके इस खराब प्रर्दशन से आरसीबी की चिंता कम होने का नाम नही ले रही है और वह लगातार आलोचकों का शिकार हो रही है.

नहीं खुला है जीत का खाता

वहीं आरसीबी की खराब फॉर्म जारी है और इस सीज़न टीम ने एक भी मुकाबले को अपने नाम नही किया है. टीम का जीत का खाता खुलना अभी बाकी है. खास बात ये है कि स्मृति का बल्ला काफी खामोश रहा है. उन्होंने अब-तक कुल पांच मुकाबले मे एक भी अर्धशतक नही जड़ा हैं. स्मृती अब-तक पांच मुकाबले में 100 रन भी नहीं बना पाई हैं. उन्होंने अब-तक पांच मैच में 88 रन बनाए हैं.

आरसीबी ने बरसाए थे करोड़ों रूपये

Smriti Mandhana
आरसीबी ने WPL में स्मृति मंधाना(Smriti Mandhana) को सबसे ज्यादा 3 करोड़ 40 लाख रूपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. मांधना को जिस हिसाब से पैसे मिले हैं उन्होंने अब-तक उसका आधा भी काम नहीं किया है. WPL अपना आधा सफर तय कर चुका है अगर ऐसा ही हाल रहा था तो आरसीबी इस साल एक भी मैच को अपने नाम नही कर पाएगी. वहीं इस सीज़न आरसीबी का प्ले ऑफ की रेस से बाहर भी हो चुकी है. स्मृति के अलावा पूरी टीम का प्रर्दशन बेहद ही शर्मनाक है.

मैच के बाद जता रहीं हैं अफसोस

स्मृति मांधना (Smriti Mandhana)हर मैच के बाद अफसोस जताते हुए और अगले मैच के अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद ज़रूर करती हैं. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद स्मृति ने अफसोस जताते हुए कहा की इस सीज़न हमारी शुरूआत बेहद खराब रही. मेरी टीम की परफॉर्मेन्स की तरह मेरी भी बल्लेबाज़ी निराशजनक रही. हम अगले मैच में कमबैक करने की भरपूर कोशिश करेंगे. दिल्ली के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मुकाबले में स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने 15 गेंदो का सामना करते हुए 8 रन बनाए थें.

यह भी पढ़ें:स्मृति दीदी तो विराट से भी बड़ी पनौती है”, लगातार 5वीं हार के बाद WPL से बाहर हुई RCB, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

Tagged:

RCB WPL 2023 smriti mandhana TATA WPL 2023