दुनिया का एकलौता भारतीय बल्लेबाज जिसने सबसे अधिक बार बनाया है 150 से अधिक का स्कोर
Published - 26 Oct 2018, 10:38 AM

क्रिकेट के मैदान पर हर कोई अपना रिकॉर्ड बनाना चाहता हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने नाम कई रिकार्ड्स दर्ज किये हैं। इंडियन टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, रोहित विश्व के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने वनडे में 6 बार 150 या उससे अधिक रनों का स्कोर बनाया हैं। जिसमे उन्होंने क्रिकेट के भगवान यानी सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं।
तो आइये आज जानते हैं बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा के अनोखे रिकॉर्ड के बारें में.........
सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकॉर्ड
वनडे मैचों में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक रन बनाने का ये रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम था। बता दे तेंदुलकर ने अपने वनडे मैचों के करियर के दौरान 5 बार 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी। तेंदुलकर के अलावा ये कारनामा डेविड वॉर्नर ने भी 5 बार किया हैं, लेकिन रोहित शर्मा सबको पछाड़ते हुए आगे निकल गए हैं।
रोहित के वनडे मैच की 6 बड़ी पारियां
2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन
2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रन
2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 रन
2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन
2017 में श्रीलंका के खिलाफ 208 रन
2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 152 रन
विंडीज के खिलाफ खेली बड़ी पारी
पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया की ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। बता दे वनडे क्रिकेट के इतिहास में रोहित एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार 200 रनों का आंकड़ा छुआ है।
रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में 152 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे। बता दे रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ लंबी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसका पहला रिकॉर्ड पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के नाम पर हैं।
अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।
Tagged:
डेविड वॉर्नर