2016 के बाद से इन 4 बल्लेबाजों ने टी20 क्रिकेट में बनाए हैं सबसे ज्यादा शतक

author-image
पाकस
New Update
बाबर आजम ने T20 WC से पहले दी चेतावनी, यूएई की कंडीशंस आती हैं हमें रास, यहीं बनी थी हमारी टीम नंबर-1

बात जब Cricket के मैदान पर जलवा दिखाने की आती है, तब कुछ ही बल्लेबाजों के नाम सबसे पहले जहन में आता है। ये बल्लेबाज किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा देते हैं। यह बल्लेबाज अकेले ही टीम की नैया पार लगाने में माहिर होते हैं। वैसे तो सभी टीमों को ऐसे बल्लेबाजों की जरुरत होती है जो निरंतर टीम की जीत में बेहतरीन प्रदर्शन कर योगदान दे सकें।

 साथ ही शतक भी बना सकें, क्योंकि Cricket में शतक बनाना कोई आसान काम नहीं होता है। वैसे बता दें कि जब बात क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 की हो तो फिर यह सभी काम और भी ज्यादा मुश्किल हो जाते हैं। और ऐसे में आज हम बात करेंगे उन खिलाड़ियों की जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2016 से अभी तक सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

इन चार Cricketers ने 2016 से अभी तक लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

4. विराट कोहली (भारत)

Virat Kohli-Six

भारतीय कप्तान विराट कोहली को वर्तमान Cricket की रन मशीन के नाम से जाना जाता है। 2008 से जब से उन्होंने टी20 क्रिकेट में पदार्पण किया था। तब से लेकर अभी तक कोहली ने घरेलू, राष्ट्रीय व फ्रेंचाइजी टीमों के लिए कुल मिलाकर 316 टी20 मैच खेले हैं। जिनमें उनके बल्ले से 10088 रन निकल चुके हैं, जिनके लिए कोहली ने 5 शतक और 74 अर्धशतकों का सहारा लिया है।

 वैसे बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली ने सिर्फ 3159 रन ही बनाए हैं, साथ ही यह भी जान लीजिए कि उन्होंने ये सभी शतक और बाकी के रन घरेलू और फ्रेंचाइजी टीमों के लिए ही बनाए हैं। कोहली अभी तक भारतीय टीम के लिए एक भी शतक लगाने में नाकाम रहे हैं। वैसे 2016 से अभी तक की बात करें तो वो सिर्फ 5 शतक लगाने में कामयाब हो सके हैं।

3. बाबर आजम (पाकिस्तान)

babar t20

पाकिस्तान Cricket टीम के युवा कप्तान बाबर आजम ने 2015 में ही अंतरराष्ट्रीय किकेट में पदार्पण किया था और 2016 से टी20 क्रिकेट भी खेलने लगे। तब से लेकर अभी तक बाबर ने इन पांच सालों में कुल 61 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उनके खाते में 2204 रन और 1 शतक व 20 अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं। हालांकि उन्होंने अन्य कई अनुभवी खिलाड़ियों से बहुत ही कम मैच खेले हैं, लेकिन फिर भी उनकी प्रतिभा का लोहा सभी मान चुके हैं।

बाबर आजम को तो पाकिस्तान का विराट कोहली भी कहा जाता है। बता दें कि उन्होंने अभी तक घरेलू, राष्ट्रीय व फ्रेंचाइजी टीमों के लिए कुल मिलाकर 195 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में वो 128.93 के स्ट्राइक रेट से अभी तक 6996 रन बना चुके हैं। साथ ही इस दौरान वो कुल 6 शतक लगा चुके हैं। 2016 से लेकर अभी तक वो अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और धीरे-धीरे दिग्गजों की लिस्ट में खुद को शामिल कर रहे हैं।

2. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)

finch

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान और शीर्षक्रम के बल्लेबाज आरोन फिंच ने हर एक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ खुलकर रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी पारी के दम पर कंगारू टीम ने कई मैचों में जीत दर्ज की है। आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय T20 Cricket में फिंच के नाम सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर (172) का रिकॉर्ड दर्ज है। आरोन फिंच ने 2011 से टी20 क्रिकेट खेलना शुरू किया और कई दमदार पारियां खेली हैं।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने 76 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ ही घरेलू व फ्रेंचाइजी टीमों को मिलाकर कुल 324 टी20 मैच खेले हैं। इन मैचों में फिंच के नाम 8 शतक व 64 अर्धशतक के साथ 9845 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.24 का रहा। लेकिन, मुख्य बात यह है कि 2016 से अभी तक कुल 6 सालों में यह दिग्गज खिलाड़ी 6 शतक लगाने में कामयाब हो सका है।

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

Chris Gayle t20 cricket

सिर्फ वेस्टइंडीज ही नहीं विश्व Cricket के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को ऐसे ही यूनिवर्स बॉस के नाम से नहीं पुकारा जाता। दरअसल T20 Cricket में राष्ट्रीय टीम के साथ ही घरेलू व फ्रेंचाइजी टीमों के प्रदर्शन को अगर मिला दिया जाए तो सबसे ज्यादा रन (14276) बनाने वाले खिलाड़ी हैं गेल। जिन्होंने 145.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 22 शतक व 87 अर्धशतक भी निकल चुके हैं।

भले ही क्रिस गेल दुनिया के सबसे ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज हों और रन व शतक लगाने के मामले में बाकी सभी से मीलों आगे हों, लेकिन फिर भी 2016 से लेकर अभी तक इस सबसे छोटे प्रारूप में गेल थोड़े फीके से पड़ते दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि इन छह सालों में गेल के बल्ले से सिर्फ 6 ही शतक निकले हैं।

विराट कोहली आरोन फिंच क्रिस गेल बाबर आजम टी20 क्रिकेट