IND vs BAN: टीम इंडिया नया बॉलिंग कोच कौन होगा? फैंस इस सवाल का जवाब जानने के लिए पिछले कुछ महिनो से बड़े बेताब थे. श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर मुख्य हेड को के रूप में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं. वहीं टीम इंडिया को लंका दौरे के बाद बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन, उससे पहले खुश खबरी सामने आ रही है कि गंभीर का यह को करीबी टीम इंडिया में बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया जाएगा.
IND vs BAN: टेस्ट सीरीज से पहले नए कोच का ऐलान
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 19 सितंबर से 27 सितंबर तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया को नया बॉलिंग कोच मिल सकता है.
- क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मोर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है
- मोर्ने मोर्कल को टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग को पारस महाम्ब्रे की जगह रिप्लेस किया जा रहा है.
Morne Morkel's involvement as a bowling coach of Team India is set to begin with the Test series against Bangladesh. (Cricbuzz). pic.twitter.com/MCcsB6UHqU
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 29, 2024
मोर्ने मॉर्कल का कुछ ऐसा रहा है कोचिंग करियर
- मोर्ने मॉर्कल (Morne Morkel) को टीम इंडिया को बॉलिंग कोच बनाने के लिए गौतम गंभीर ने सिफारिश की थी. मॉर्कल आईपीएल में गंभीर के साथ LSG के लिए एक साथ कान कर चुके हैं.
- गंभीर ने मेंटॉर की भूमिका निभाई थी को मोर्कल गेंजबाजी कोच थी. बता दें कि हाल में मोर्ने मॉर्कल वनडे विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के बॉलिंग कोच थे.
- लेकिन, टीम के खराब प्रदर्शन और PCB से हुई अनबन के बाद उन्होंने पाक टीम के बॉलिंग से इस्तीफा दें दिया था
- इसके अलावा मोर्नी मॉर्कल नामीबिया के कोचिंग स्टाफ और SAt20 लीग में डरबन सुपरजॉइंट्स को कोचिंग दें चुके हैं.
IND vs BAN टेस्ट शेड्यूल यहां देखें....
पहला टेस्ट- 19 से 23 सितंबर 2024, चेन्नई (चेपॉक स्टेडियम)
दूसरा टेस्ट – 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024, कानपुर (ग्रीन पार्क)
यह भी पढ़े: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होगा जूनियर रोहित शर्मा, गौतम गंभीर अपने लाडले को देंगे जगह