New Update
Gautam Gambhir: भारतीय टीम 22 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए रवाना होगी। 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए कल भारतीय टीम का ऐलान किया गया। इस दौरान भारतीय टीम में कई बड़े फैसले देखने को मिले। कोच गौतम गंभीर ने जो फैसला लिया, उसमें हार्दिक पांड्या को कप्तानी न देना एक बहुत बड़ा फैसला था।
लेकिन BCCI ने उनकी बात मान ली और सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान बना दिया। अब BCCI ने गंभीर की एक और बात मान ली है और जल्द ही भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिलने वाला है। जल्द ही टीम में एक नया खिलाड़ी शामिल होने वाला है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला
BCCI ने Gautam Gambhir की एक जिद मान ली
- दरअसल, गौतम गंभीर (Gautam Gambhir )के कोच बनने के बाद अन्य कोचिंग स्टाफ को लेकर भी काफी सस्पेंस बना हुआ है।
- आपको बता दें कि राहुल द्रविड के साथ-साथ उनके कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। ऐसे में बीसीसीआई को इन पदों को भरना है ।
- शुरुआत में बीसीसीआई ने गंभीर द्वारा सुझाए गए सपोर्ट स्टाफ के नामों को खारिज कर दिया था।
- खासकर, उनके द्वारा बॉलिंग कोच के तौर पर सुझाए गए साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल के नाम पर बीसीसीआई सहमत नहीं था।
- लेकिन अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीसीसीआई ने उनकी शर्त मान ली है।
कोचिंग स्टाफ को लेकर खुलासा
- क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) आखिरकार सपोर्ट स्टाफ में अपने लोगों को शामिल करने में कामयाब हो गए हैं।
- क्रिकबज के मुताबिक पूर्व ऑलराउंडर अभिषेक नायर और पूर्व डच इंटरनेशनल रेयान टेन डोएशेट भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे।
- नायर और रेयान टेन डोएशेट दोनों को असिस्टेंट कोच नियुक्त किया गया है। फील्डिंग कोच टीपी दिलीप को बरकरार रखा गया है।
- नए बॉलिंग कोच बनने की रेस में मोर्ने मोर्कल मजबूत उम्मीदवार हैं और साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज के यह भूमिका निभाने की संभावना है।
- नायर, डोएशेट और मोर्कल, यह तिकड़ी इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में केकेआर में गंभीर के साथ काम कर चुकी है।
मोर्ने मोर्कल के नाम पर BCCI सहमत नहीं
- मोर्कल ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir ) के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स में दो साल तक काम किया था।
- लेकिन विदेशी कोच होने के कारण बीसीसीआई उन्हें नहीं लाना चाहता था। लेकिन गंभीर उन्हें लाने में सफल रहे हैं।
- जानकारी के लिए बता दें कि मोर्कल वनडे विश्व कप 2023 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच थे।
- इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में कई बदलाव देखने को मिले थे।
- मोर्कल ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ अनुबंध खत्म होने से पहले ही इस्तीफा भी दे दिया था।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस को दिया झटका, जल्द इस फ्रेंचाईजी के बनने वाले हैं कप्तान