IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले 10 गुना बढ़ी टीम इंडिया की ताकत, इस टैलेंटेड दिग्गज की हुई टीम में एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बड़ी खबर: IND vs BAN चेन्नई टेस्ट के बीच चोटिल हुआ ये सीनियर खिलाड़ी, दूसरे मैच में खेलना नामुमकिन!

भारतीय खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच (IND vs BAN) की तैयारियां शुरू कर दी है। 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई में पहला मैच खेला जाएगा। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये मैच भारत के लिए काफी काफी अहम है। इसलिए इसको जीतने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी खूब मेहनत कर रही है। IND vs BAN टेस्ट सीरीज से शुरू होने से पहले भारतीय टीम की ताकत कई गुना बढ़ गई है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए आई अच्छी खबर

  • एक महीने बाद टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार है। भारतीय खिलाड़ी IND vs BAN पहले टेस्ट सीरीज के लिए चेन्नई में इकट्ठा हो गए हैं।
  • शुक्रवार को खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी टीम ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया है।
  • इस बीच भारतीय टीम और भी मजबूत हो गई है। नए गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल टीम से जुड़ चुके हैं। गौतम गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल को टीम के बॉलिंग कोच नियुक्त किया है।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज है भारत के लिए अहम

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में अपने करियर किए शुरुआत की। उनके नेतृत्व में गेंदबाजों को बहुत कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा।
  • बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें साझा की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, ‘‘उलटी गिनती शुरू। टीम इंडिया ने रोमांचक घरेलू सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी।’’ 
  • आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में अपना दावा मजबूत करने के लिहाज से टीम इंडिया के लिए IND vs BAN टेस्ट सीरीज काफी अहम है।

इस खूंखार खिलाड़ी की लंबे समय के बाद होगी वापसी

  • IND vs BAN टेस्ट सीरीज के जरिए भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत लंबे समय के बाद टेस्ट में वापिस करेंगे। 2022 के बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नहीं नजर आए हैं।
  • इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ सभी की नजरे उन पर टिकी होगी। उनके अलावा  रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिखने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: पंत -जूरेल के लिए भारतीय टीम में बजी खतरे की घंटी, हार्दिक का चहेता विकेटकीपर- बल्लेबाज जल्द करने जा रहा है Team India में एंट्री

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले नई टीम का ऐलान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों को मौका, धोनी की वापसी, तो रोहित किये गए बाहर

team india indian cricket team IND vs BAN Morne Morkel