भारत-पाक मैच देखने के लिए फिर फैंस के बीच बढ़ा क्रेज, 1 महीने पहले ही विश्व कप की भिड़त के लिए बिके 5 लाख टिकट

Published - 15 Sep 2022, 12:27 PM

ICC Confirms mens t20 world cup 2022-the-india-pakistan match tickets sold out schedule at mcg

IND vs PAK: एशिया कप 2022 के संपन्न होने के बाद अब फैंस को टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शुरूआत भले ही शानदार अंदाज में की थी. लेकिन, अंत बेहद निराशाजनक रहा. जिसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. लेकिन इसके बावजूद भारत और पाक मुकाबले के लिए फैंस में क्रेज कम नहीं हुआ है. अभी टी20 विश्व कप को शुरू होने में महीनेभर का वक्त बाकी है. लेकिन, इन दोनों टीमों (IND vs PAK) के बीच होने वाली भिड़ंत के लिए टिकट खरीदने का सिलसिला शुरू हो चुका है.

भारत-पाक मैच के लिए बिके 5 लाख से ज्यादा टिकट

More than 5 lakh tickets sold for Indo-Pak match before T20 World Cup

दरअसल हाल ही में यूएई में खत्म हुए एशिया कप में फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच दो हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिले थे. इनमें से पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी तो वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराकर उसे इस टूर्नामेंट के खिताबी रेस से लगभग बाहर कर दिया था. इस जख्म को भुलाकर एक बाद फिर भारतीय फैंस में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को लेकर क्रेज बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. इस मैच को लेकर खुद आईसीसी ने बड़ी अपडेट जारी की है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप मैच के सभी टिकट बिक गए हैं. इस बात से हर कोई वाकिफ रहा है कि हर आईसीसी इवेंट में भारत और पाक (IND vs PAK) का मैच हमेशा से ही दर्शकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र रहा है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार इस प्रतियोगिता के लिए अभी तक पांच लाख से ज्यादा प्रशंसकों ने टिकट खरीदे हैं.

भारत-पाक मैच के लिए बिके सारे टिकट

IND vs PAK T20 World Cup 2022

आईसीसी के मुताबिक भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं. ICC के एक विज्ञापन के अनुसार,

''खड़े होकर मैच देखने के लिए अतिरिक्त टिकटों की व्यवस्था की गई जो बिक्री के लिए रखे जाने के बाद मिनटों में ही बिक गए.''

इसके साथ ही एड में यह भी कहा गया है कि,

''प्रतियोगिता से पहले आधिकारिक बिक्री केंद्र शुरू किया जाएगा, जहां प्रशंसक अंकित मूल्य पर टिकटों का आदान-प्रदान कर सकते हैं.''

इसके साथ ही आईसीसी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि,

''टी20 विश्व कप में 16 अंतरराष्ट्रीय टीमों के मैच देखने के लिए 82 विभिन्न देशों के प्रशंसकों ने टिकट खरीदे हैं. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2020 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि आईसीसी की किसी प्रतियोगिता में स्टेडियम खचाखच भरे होंगे. तब एमसीजी में खेले गए फाइनल मैच में 86,174 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे.''

Tagged:

Pakistan Cricket Team india cricket team ind vs pak 2022 ICC T20 World Cup 2022