साक्षी धोनी का बहुत करीबी है यह क्रिकेटर, फिर भी 2 साल बाद किया चेन्नई सुपर किंग्स में डेब्यू

Published - 25 Oct 2020, 02:42 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के मौजूदा सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। अब जब चेन्नई के लिए टूर्नामेंट में कुछ नहीं बचा है तो टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका दे रही है, इसी क्रम में चेन्नई सुपर किंग्स में एक ऐसे क्रिकेटर को डेब्यू करने का मौका मिला जो पिछले 2 साल से टीम का हिस्सा था और वह साक्षी धोनी एवं महेंद्र सिंह धोनी का करीबी भी माना जाता है।

युवा क्रिकेटर ने किया चेन्नई में डेब्यू

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स में डेब्यू करने वाले युवा क्रिकेटर मोनू कुमार को साल 2018 के आईपीएल नीलामी के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने फ्रेंचाईजी हिस्सा बनाया था। मोनू कुमार चेन्नई के उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं, लेकिन जब उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान डेब्यू करने का मौका मिला तो सोशल मीडिया पर उनका नाम ट्रेंड करने लगा।

बात दरअसल कुछ ऐसी थी की मोनू कुमार का एक पिक्चर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी उनके सर को चूमती नजर आ रही थी। पिक्चर को देखकर लोगों के मन में सवाल आ रहा है की आखिर मोनू कुमार कौन है, कुछ लोगों ने बताया की मोनू साक्षी धोनी का असिस्टेंट हैं।

कौन है चेन्नई में डेब्यू करने वाले मोनू कुमार

मोनू कुमार झारखंड की राजधानी रांची के रहने वाले हैं और वह महेंद्र सिंह धोनी के काफी करीबी माने जाते हैं और साक्षी धोनी भी उन्हें काफी अच्छी तरह जानती हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में कई लोग तो उन्हें साक्षी का असिस्टेंट भी मानते हैं। पिक्चर को देखकर यह दावे के साथ कहा जा सकता है की मोनू कुमार धोनी परिवार के काफी करीबी है।

साल 2017 के दौरान जब महेंद्र सिंह धोनी झारखंड के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे थे, उस दौरान मोनू कुमार भी टीम का हिस्सा थे उस वक्त मोनू ने धोनी के साथ खूब वक्त बिताया जिसके बाद धोनी ने उनको टैलेंट को पहचाना और साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के वापसी के बाद मोनू कुमार को चेन्नई में 20 लाख में शामिल किया।

आरसीबी के खिलाफ किए टीम मे डेब्यू

आरसीबी के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान मोनू कुमार को शार्दुल ठाकुर की जगह एक तेज गेंदबाज के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स में डेब्यू करने का मौका मिला। अगर उनके प्रदर्शन की बात करें तो उनसे मैच के दौरान उतना अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिला, उन्होंने मैच में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 20 रन खर्च किए।

आईपीएल के उनके पहले मैच में मोनू का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था लेकिन अगर उनके घरेलू क्रिकेट के आंकड़ों पर नजर डालें तो वह एक बेहतर गेंदबाज हैं और वह बेहतर लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट में मोनू ने अब तक कुल 22 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्हे 25 विकेट मिले, उन्होंने अब तक 6.90 की इकॉनमी से रन खर्च किए।

भारतीय अंडर-19 टीम का भी रह चुके हिस्सा

मोनू कुमार साल 2014 में भारतीय अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं मोनू कुमार के साथ टीम में संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान जैसे खिलाड़ी थे। बाकी खिलाड़ी जल्दी क्रिकेट की दुनिया में प्रचलित हो गए लेकिन मोनू कुमार को अब जाकर आईपीएल में मौका मिला। उम्मीद है की अगर उनको आईपीएल में लगातार मौके मिलते रहे तो वह वैसा प्रदर्शन आईपीएल में करेंगे जैसा वह घरेलू क्रिकेट में करते है।

Tagged:

चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी