मोंटी पनेसर ने WTC फाइनल के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, न्यूजीलैंड के खिलाफ इन धुरंधरों को दी जगह

Published - 30 May 2021, 04:33 PM

Monty Panesar-WTC

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) बीते कुछ वक्त से लगातार अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल नजदीक है और इससे पहले वो कई बार अलग-अलग समय पर इस मुकाबले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं. इस रिपोर्ट में हम अंग्रेजी पूर्व खिलाड़ी की ओर से चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप में चुना है.

गिल और रोहित को सौंपी ओपनिंग की जिम्मेदारी

Monty Panesar

वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप में ओपनर के तौर पर उन्होंने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और रोहित शर्मा को दी है. गिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. विदेशी धरती पर उनका प्रदर्शन भी अच्छा था. तो वहीं रोहित शर्मा हमेशा का रिकॉर्ड हमेशा से ही बेहतरीन रहा है.

मध्यक्रम में मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा को रखा है. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी का जिम्मा उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सौंपा है. इस प्लेइंग 11 पर 5वें नंबर पर उन्होंने अंजिक्य रहाणे को उतारा है. जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीती थी.

स्पिनर और विकेटकीपर के तौर पर इन प्लेयर्स को अपनी लिस्ट में किया शामिल

विकेटकीपर और 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मोंदी पनेसर (Monty Panesar) ने ऋषभ पंत को दी है. जिनका प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा है. ऑलराउंडर के तौर पर 7वें स्थान पर उन्होंने रविंद्र जडेजा को चुना है. जो लंबे समय के से इंजरी की समस्या से जूझने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सिडनी टेस्ट में जडेजा चोटिल हो बैठे थे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्लेइंग में उन्होंने 8वें स्थान पर रविचंद्रन अश्विन को लिया है. जिनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो शानदार रहा ही था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वो सबसे ज्यादा किफायती गेंदबाज साबित हुए थे. इतना ही नहीं खेली 4 टेस्ट मैच की सीरीज में उन्होंने कुल 32 विकेट झटके थे. ऐसा करने वाले मौजूदा समय में दुनिया के पहले क्रिकेटर थे.

तेज गेंदबाज के तौर पर इन 3 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में दी है जगह

इसके अलावा मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने अपनी इस चुनी गई प्लेइंग 11 में तीन तेज गेंदबाजों को जगह दी है. 9वें स्थान पर उन्होंने मोहम्मद शमी को रखा है. 10वें स्थान पर दिग्गज स्पिनर ने इशांत शर्मा को रखा है. जबकि आखिर में 11 नंबर पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह को रखा है.

Tagged:

रोहित शर्मा शुभमन गिल रविंद्र जडेजा आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 मोंटी पनेसर