मोंटी पनेसर का बड़ा बयान, बोले- विराट कोहली के बजाय इस खिलाड़ी को सौंप देनी चाहिए टीम की कप्तानी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Monty Panesa-virat-Rohit

भारत -न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का मुकाबला खत्म हो चुका है. इस ऐतिहासिक मैच में टीम इंडिया (Team India) को करारी शिकस्त का सामना का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सवालों के घेरे में हैं. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने भारत की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने दिया ऐसा बयान

Monty Panesar

फाइनल में पहुंचने के बाद जिस तरह से भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. उससे सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि कई बड़े दिग्गज खिलाड़ी भी निराश हैं. इस शिकस्त के बाद टीम के कप्तान पर सवाल उठना लाजमी ही था. ऐसे में अब इंग्लैंड के मोंटी पनेसर (Monty Panesar) को लगता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी दे दी जानी चाहिए. ये बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब गंवा दिया है और टी-20 वर्ल्ड का आयोजन भी बीसीसीआई को करना है.

दरअसल ऐसी चर्चाएं काफी लंबे वक्त से चल रही हैं कि, तीनों फॉर्मेट के अलग-अलग कप्तान होने चाहिए. जैसा कि, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत कई अलग-अलग देशों की टीमों में देखने को मिल रहा है. ज्यादातर टीमों में सीमित ओवर के मैच और टेस्ट के अलग कप्तान हैं. हालांकि  भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसे देश ही एक लिस्ट में आते हैं, जिनमें तीनों ही फॉर्मेट के एक ही कप्तान हैं.  आईसीसी टूर्नामेंटों की मेजबानी के साथ, कई लोगों का मानना है कि, भारत को संसाधनों का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए.

अपने क्रिकेट करियर में कुछ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई बार साबित कर चुके हैं हिटमैन

publive-image

कई बार ये बातें कही जा चुकी हैं कि, एक मॉडल का चयन करने के साथ विराट कोहली के कंधों से कुछ भार कम देने की जरूरत है. ऐसा पहली बार सुनने को नहीं मिला है जब किसी क्रिकेट विशेषज्ञ ने ऐसा बयान दिया हो कि, रोहित शर्मा को सीमित ओवर वाली टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंप देना चाहिए. खास बात तो ये है कि, हिटमैन इस मामले में खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साबित भी कर चुके हैं. इतना ही नहीं भारत ने उनकी कप्तानी के दौरान एशिया कप और निदहास ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है.

रोहित शर्मा आईपीएल टूर्नामेंट में अपनी टीम मुंबई को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. साल 2013 में उन्हें इस टीम की कमान सौंपी गई थी. इसके बाद से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार ट्रॉफी हासिल करने का कारनामा उन्हीं की टीम ने किया है. इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान भारत को 10 वनडे मैचों में से 8 मुकाबलों में मेजबानी के तौर पर जीत दिलाई है. जबकि 19 टी20 मैच में से 15 मुकाबलों में जीत दिलाया है औक केवल 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

रोहित शर्मा को दे दी जानी चाहिए कप्तानी- पूर्व इंग्लैंड स्पिनर

publive-image

हाल ही में क्रिकबाउंसर से बातचीत करते हुए मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने अपने बयान में कहा कि,

'मुझे लगता है कि टी20 की कप्तानी रोहित शर्मा को दे दी जानी चाहिए. वो मुंबई इंडियंस के लिए वाकई में बहुत अच्छा करते हैं. आप जानते हैं कि विराट कोहली यहां दबाव में हैं क्योंकि यदि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करती है और आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 हार जाती है तो आप जानते हैं कि क्या होगा.'

इस सिलसिले में मोंटी पनेसर (Monty Panesar) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि,

'मुझे लगता है कि इंग्लैंड के खिलाफ यह कम खतरनाक होगा क्योंकि उनके पास काइल जैमिसन की तरह का कोई पेसर गेंदबाज नहीं है. इंग्लैंड का टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम भी कुछ खास मजबूत नहीं है. ये बड़ा कारण है कि, मुझे लगता है कि भारत शायद हमेशा मुकाबले में बना रहेगा.'

बता दें कि, टीम इंडिया को 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है'.

आईपीएल रोहित शर्मा विराट कोहली मोंटी पनेसर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021