टीम इंडिया 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी. यह मुकाबला इंग्लैंड के साउथम्पटन शहर के द रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम की टक्कर अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में होगी. लेकिन इससे पहले दिग्गज खिलाड़ियों ने इस सीरीज को लेकर अपनी भविष्यवाणी शुरू कर दी है. ऐसे में अब मोंटी पनेसर (Monty panesar) ने भी इस श्रृंखला को लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
टेस्ट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है टीम इंडिया- पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर
दरअसल इंग्लिश टीम और भारत के बीच होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बारे एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि,
'भारतीय टीम सही वक्त पर इंग्लैंड के दौरे पर आ रही है. वो भी अगस्त में जब टीम इंडिया इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही होगी, तो वहां का मौसम काफी गर्म होगा. ऐसे में भारतीय टीम दो स्पिनरों को खिला सकती है.'
आगे इस सिलसिले में बात करते हुए मोंटी पनेसर (Monty panesar) ने अपने बयान में यह बात भी कही कि,
'भारत की मौजूदा टीम में वो बात है कि वो इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर सकती है. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल साबित होती है तो यह विदेश में उसकी सबसे बड़ी जीत होगी.'
माइकल वॉन न्यूजीलैंड टीम को लेकर कर चुके हैं ऐसी भविष्यवाणी
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty panesar) से पहले इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर पूर्व कप्तान और बल्लेबाज रहे माइकल वॉन ने बड़ी भविष्यवाणी की थी. उन्होंने डब्ल्यूटीसी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के जीत की भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि,
'यह मेरे लिए स्पष्ट है कि न्यूजीलैंड फाइनल में बेहतर टीम साबित होगी. न्यूजीलैंड के पास ज्यादा खिलाड़ियों का गुट होगा. जिन्होंने लाल गेंद के साथ सबसे ज्यादा क्रिकेट खेला है. खासतौर पर इंग्लैंड में ड्यूक बॉल से.'
इसके साथ ही वॉन ने ब्रिटेन पहुंच चुकी विलियमसन की टीम को इतिहास की सबसे बेस्ट टेस्ट टीम करार दिया है.
कोरोना के हालातों पर पनेसर ने जाहिर की चिंता
फिलहाल बात करें मोंटी पनेसर (Monty panesar) की तो उन्होंने भारत में कोरोना के हालातों के बारे में चिंता जाहिर करने के साथ ही सरकार की से हुई लापरवाहियों को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई है. इसके साथ ही दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के साथ ही कुछ जरूरी पहलुओं पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की है. जिसके कारण आईपीएल को बीच में स्थगित कराने का फैसला लेना पड़ा था.