"ये तो घर का शेर है...", इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने विराट कोहली पर दिया सनसनीखेज बयान, मच गई खलबली

Published - 20 Jan 2024, 09:35 AM

"ये तो घर का शेर है...", इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ने Virat Kohli पर दिया सनसनीखेज बयान, मच गई...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं। अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से वह गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर गरजा था। वहीं, अब किंग कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट हुए हैं। इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के एक दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली (Virat Kohli) की कमजोरी बताई है।

Virat Kohli पर इंग्लैंड के दिग्गज ने दिया सनसनीखेज बयान

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 25 जनवरी से भारत में इस सीरीज का आगाज होगा। लेकिन इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने विराट कोहली को लेकर उल-जुलूल बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में विराट कोहली (Virat Kohli) को गेंदबाजी करना खतरनाक है, लेकिन उनके साथ समस्या उनकी आक्रामकता है और इसका फायदा इंग्लैंड टीम उठाएगी। मोंटी पनेसर ने आइनएएस से बात करते हुए कहा,

"घरेलू मैदान पर विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह अपनी असाधारण बल्लेबाजी प्रतिभा से पूरे विश्व का रुख बदल सकते हैं लेकिन उनके साथ समस्या उनकी आक्रामकता है। और इंग्लैंड जानबूझकर उसे उकसाने की कोशिश करेगा. मुझे लगता है कि उससे छुटकारा पाने का यह दूसरा तरीका है।"

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Virat Kohli को इस खिलाड़ी से खतरा!

Virat Kohli

मोंटी पनेसर का कहना है कि 20 वर्षीय स्पिनर शोएब बशीर विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए परेशानी साबित हो सकता है। उनका मानना है कि शोएब बशीर में असाधारण प्रतिभाएं हैं। वह बल्लेबाजों को स्लिप और गली से कट करने के लिए मजबूर करेंगे, जिसमें फँसकर खिलाड़ी अपना विकेट गंवा देगा। मोंटी पनेसर ने दावा किया,

"मैं शोएब बशीर से मिल चुका हूं. इंग्लैंड में कुछ बार मैंने उन्हें करीब से देखा है और मुझे विश्वास है कि उनमें कुछ असाधारण प्रतिभाएं हैं. अपने हाई-आर्म एक्शन के साथ, वह बल्लेबाज को आगे की ओर खींचेंगे या उन्हें स्लिप और गली से कट करने के लिए मजबूर करेंगे. वह विराट कोहली और शुभमन गिल के खिलाफ शीर्ष पर होंगे, जिनकी खेल की प्रकृति समान है. उन्हें गेंद को ड्राइव करना पसंद है और यही वह जगह है जहां बशीर उनके लिए एक समस्या होगी."

गौरतलब है कि शोएब बशीर ने अभी तक इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन हाल ही में उन्होंने फर्स्ट क्लास में शानदार प्रदर्शन दिखाया और टीम में जगह बनाई। अनकैप्ड स्पिनर शोएब बशीर पिछले साल जून में चेम्सफोर्ड में सर एलेस्टेयर कुक के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने नियंत्रण और शानदार गेंदबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया था ।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

Monty Panesar indian cricket team Ind vs Eng Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.