W,W,W,W,W….. मंगोलिया ने किया Mongolia वाला काम, इस देश के खिलाफ 10 रन पर ऑलआउट, 5 बॉल में हारी मैच

Published - 18 Oct 2025, 02:51 PM | Updated - 18 Oct 2025, 03:01 PM

Mongolia

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। खास तौर पर T20 फॉर्मेट जब से आया है इस फॉर्मेट में कुछ भी हो जाता है। कभी टीम 300 रन बना देती है तो कई बार टीम बेहद कम रनों पर ऑल आउट हो जाती है। कुछ ऐसा ही कारनामा मंगोलिया (Mongolia) की टीम ने किया है।

आईसीसी मेंस T20 एशिया क्वालीफायर में मंगोलिया (Mongolia) की टीम एक टीम के खिलाफ सिर्फ 10 रनों पर ऑल आउट हो गई है जिससे पूरा क्रिकेट जगत हैरान हो गया है। चलिए आपको इस मुकाबले की पूरी कहानी विस्तार से बताते हैं।

सिर्फ 10 रनों पर ऑल आउट हुई Mongolia की टीम

दरअसल 5 सितंबर 2024 को आईसीसी मेंस T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर का मुकाबला मंगोलिया (Mongolia) और सिंगापुर की टीम के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए जो इस मुकाबले में हुआ उसने क्रिकेट जगत को हैरान करके रख दिया। सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले में मंगोलिया की टीम सिर्फ 10 रनों पर ऑल आउट हो गई और इस मुकाबले को बड़ी आसानी से हार गई।

इस मुकाबले में मंगोलिया (Mongolia) के द्वारा दिये गए 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने 5 गेंद में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और एक नया कीर्तिमान इस मुकाबले में रच दिया।

इस तरह का रहा मैच का हाल

इस मुकाबले की बात की जाए तो मंगोलिया (Mongolia) की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। मंगोलिया की टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो इस टीम में पांच बल्लेबाज ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल सके। टीम की ओर से सर्वाधिक दो रनों की पारी लुवसान जंदाई ने खेली। उन्होंने 13 गेंद में दो रन बनाए। इसके अलावा दो रन अतिरिक्त के रूप में आए तब जाकर टीम का स्कोर 10 रन तक पहुंच सका।

इसके अलावा टीम के 10 रनों के योगदान में 6 बल्लेबाजों ने मिलकर 8 रन बनाये। मंगोलिया (Mongolia) की टीम का अगर स्कोरकार्ड देखें तो पूरी तरह से वह एक टेलीफोन नंबर की तरह दिखाई देगा जो शून्य से शुरू होगा और एक पर खत्म होगा।

Mongolia

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… वेस्टइंडीज की इज्जत मिट्टी में मिली! 45 रन पर ऑलआउट, बना टी20I इतिहास का सबसे शर्मनाक स्कोर

सिंगापुर के गेंदबाज ने दो रन देकर झटके 6 विकेट

मंगोलिया (Mongolia) के खिलाफ मुकाबले में सिंगापुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए हर्ष भारद्वाज ने चार ओवर में दो मेडेन ओवर फेंकते हुए तीन रन देकर 6 सफलता हासिल की। इसके अलावा अक्षय पुरी ने चार ओवर में एक मेडेन ओवर फेंकते हुए चार रन देकर दो विकेट हासिल किये। इस तरह से मंगोलिया की पूरी टीम 10 रनों के भीतर ऑल आउट हो गयी।

मात्र पांच गेंदों में जीती सिंगापुर की टीम

मंगोलिया के द्वारा इस मुकाबले में दिए गए 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने पांच गेंद में एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कप्तान मनप्रीत सिंह अपना खाता भी नहीं खोल सके। लेकिन विलियम सिम्पसन ने दो गेंद में छह और राउल शर्मा ने दो गेंद में 7 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।

यह भी पढ़ें: 14 नवंबर से शुरू हो रहे 2 टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, 5 शादीशुदा 10 बैचलर बॉय शामिल

Tagged:

cricket news Harsha Bharadwaj Singapore Mongolia

सिंगापुर के खिलाफ मंगोलिया की टीम इस मुकाबले में 10 रनों पर ऑल आउट हुई।

सिंगापुर और मंगोलिया की टीम के बीच यह मुकाबला बांगी में खेला गया था।