इस खिलाड़ी के साथ पब में हुई मारपीट, 2 ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल में लड़ रहा है जिंदगी की जंग
Published - 01 Jun 2022, 08:28 AM

Table of Contents
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंडर-19 खिलाड़ी मोंडली खुमालो (Mondli Khumalo) के साथ इंग्लैंड के पब के बाहर मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में खुमालो बुरी तरह चोटिल हो गए हैं और जानकारी के अनुसार फिलहाल उनकी हालत काफी गंभीर है। उनके सिर में कई गंभीर चोट लगी हैअस्पताल में भर्ती कराए जाने तक खुमालो का काफी खून भी बह चुका था। जिसके चलते अभी वे कोमा में हैं।
Mondli Khumalo के साथ इंग्लैंड के पब में हुई मारपीट
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से मिली खबर के अनुसार 20 वर्षीय खुमालो (Mondli Khumalo) का दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट क्लब क्वा-जूलु नटाल इनलैंड के साथ करार है। वे नॉर्थ पीथरटन क्रिकेट क्लब के साथ इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने आए थे। उनकी टीम ने पिछले सप्ताह ही जीत हासिल की थी, जिसका जश्न मनाने के लिए खुमालो अपनी टीम के साथ पब में गए थे। जहां उनकी झड़फि और खुमालो ज्यादा चोटिल होने के चालत मौके पर ही बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें आपातकाल में साउथमीड अस्पताल ले जाया गया था।
ज्यादा खून बहने की वजह से कोमा में पहुंचे
डॉक्टरों की ओर से जारी की गई रिपोर्ट्स के अनुसार खुमालो (Mondli Khumalo) के दिमाग से काफी खून बह गया था। अबतक उनके 2 ऑपरेशन किए जा चुके हैं डॉक्टर ने उन्हें नशीली दवाओं के जरिए कोमा में भेज दिया है। इसी बीच पीथरटन क्लब की ओर से उनके परिवार को इंग्लैंड लेकर आने की कवायाद भी शुरू की जा चुकी है। मोंडली खुमालो के एजेंट द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि उनकी मां को यकीन नहीं हो रहा कि उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है
Mondli Khumalo का क्रिकेट करियर
बता दें कि खुमालो ने साल 2020 में अंडर -19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने चार प्रथम श्रेणी मैच के अलावा एक लिस्ट ए और चार घरेलू टी20 मुकाबले खेले हैं। उन्हें 2022-2023 सीजन के लिए क्वा-जुलु नटाल इनलैंड अनुबंधित किया था। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि खुमालो को भविष्य में और ट्रीटमेंट की आवश्यकता है या नहीं।