पाकिस्तान को हराने के बाद दिल को मिली ठंडक! बाबर की सेना को रौंदने के बाद USA के कप्तान मोनांक पटेल का ये बयान वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
पाकिस्तान को हराने के बाद दिल को मिली ठंडक! बाबर की सेना को रौंदने के बाद USA के कप्तान Monank Patel का ये बयान वायरल

मोनांक पटेल (Monank Patel)की अगुवाई में यूएसए टी-20 विश्व कप 2024 में हिस्सा ले रही है. टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. अमेरिका ने पहले कनाडा को रौंदकर अपने अभियान की शुरुआत की, जबकि 6 जून को खेले गए मुकाबले में यूएसए ने पाकिस्तान को रौंदकर इतिहास रच दिया.

विश्व क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब यूसएसए ने टी-20 विश्व विजेता टीम पाकिस्तान को करारी हार का स्वाद चखाया. मैच काफी रोमांचक हुआ था और नतीजा सुपर ओवर में आया. मैच जीतने के बाद अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel)ने इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए पाकिस्तान पर कटाक्ष कर दिया.

ये टीम के लिए बड़ा दिन- Monank Patel

  • दरअसल सुपर ओवर में यूएसए ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 18 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 13 रन ही बना सकी. यूएसए की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने सुपर ओवर में 13/1 विकेट हासिल किया औऱ यूएसए की जीत के हीरो रहे.
  • यूएसए के शानदार परदर्शन से खुश मोनांक पटेल ने भी पोस्ट मैच इंटरव्यू में अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और इसे यूएसए क्रिकेट का बड़ा दिन बताया. उन्होंने कहा
  • “मैं जीत से खुश हूं, विश्व कप में पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए और उन्हें हराना हमारी टीम का अविश्वसनीय प्रदर्शन था. यह टीम यूएसए और यूएसए क्रिकेट समुदाय के लिए भी एक बड़ा दिन है”.

मोनांक की कप्तानी पारी

  • इस मैच में यूएसए की ओर से कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel)ने शानदार बल्लेबाज़ी की. गुजरात में जन्में मोनांक ने साल 2019 में यूएसए क्रिकेट टीम के साथ खेलना शुरू किया था.
  • इस मैच में भी उन्होंने कप्तानी पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया. उन्होंने इस मैच में 38 गेंद में 50 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया.
  • इस दौरान उन्होंने 1 छक्के के अलावा 7 चौके अपने नाम किए.पटेल ने अपनी पारी के दौरान 131.57 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. हालांकि उन्हें मोहम्मद आमिर ने अपना निशाना बना लिया. लेकिन वे अपना काम बाखूबी कर चुके थे.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहली बार किसी आईसीसी इवेंट में हिस्सा ले रही यूएसए का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 159/7 रन बनाए थे,
  • जिसके जवाब में भी यूएसए ने 20 ओवर में 159/3 रन बना दिए. मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा और यूएसएन ने 5 रनों से मुकाबले में बाज़ी मार ली.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सड़कों में जश्न मनाते नजर आए फैंस, वायरल हुआ VIDEO

babar azam T20 World Cup 2024 Monank Patel USA vs PAK PAK vs USA