अफगानिस्तान के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट मैच में बांग्लादेश के बल्लेबाज मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने धमाकेदार शतकीय पारी खेल टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने हैं। जहां गेंदबाजों की कुटाई कर मोमिनुल हक (Mominul Haque) ने खूब रन बटोरे। इस बीच उन्होंने 12वां टेस्ट शतक लगाया। उनके इस सैंकड़े की मदद से टीम दूसरी पारी में 425 रन बनाने में कामयाब हुई। इसके अलावा उन्होंने नज़मुल शान्तो के साथ शानदार साझेदारी हुई।
Mominul Haque ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Mominul-Haque-1024x682.webp)
अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के मोमिनुल हक (Mominul Haque) की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने को मिली। उनकी पारी ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट नमूना पेश किया। इस पारी के दौरान कई शानदार शॉट देखने को मिली।
अपने करियर का 12वां शतक जड़ने के लिए उन्होंने 123 गेंदों का इस्तेमाल किया। हालांकि, पहली पारी में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 121 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा नज़मुल शांतों के साथ 83 रन की साझेदारी की। लिटन दास और मोमिनुल हक ने 143 रन की भागीदारी निभाई।
नज़मुल शांतों ने रचा इतिहास
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/Najmul-Shanto-1024x644.webp)
मोमिनुक हज के अलावा नज़मुल शांतों के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली। उन्होंने बांग्लादेश की दोनों पारियों में शतक जड़ा। जहां पहले पारी में उनके बल्ले से 146 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में वह 124 रन बनाकर आउट हुए। मोमिनुल हक (Mominul Haque) और नज़मुल शांतों की पारी के बूते बांग्लादेश दूसरी पारी में 425 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर सकी। हालांकि, कप्तान ने इसके बाद पारी घोषित कर बड़ी बढ़त हासिल की। बता दें कि नज़मुल शांतों बांग्लादेश के दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोनों पारियों के दौरान सेंचुरी बनाई है।
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, बोर्ड ने विकेटकीपर को बनाया कप्तान