3 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में जीते हैं सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब

Published - 13 Mar 2024, 06:55 AM

कोरोना वायरस के चलते इस साल आईपीएल (IPL) को पहले तो स्थगित कर दिया गया। इसके बाद बीसीसीआई ने लीग को यूएई में शिफ्ट कर दिया है। 5 महीने तक आईपीएल के टलने के कारण अब फैंस क्रिकेट के महात्यौहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्रिकेट के गलियारों में चारों तरफ सिर्फ आईपीएल की ही चर्चा चल रही है। आईपीएल के 14वें सीजन के बचे हुए मैच यूएई के मैदानों पर खेले जाएंगे।

हो सकता है कि इस बार भी बायो बबल वातावरण का प्रयोग किया जाए। मगर अब जब तक आईपीएल शुरु नहीं हो रहा तो आपको एक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं। क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में एक सीजन में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब किस कप्तान ने जीते हैं। तो आइए आपको इस आर्टिकल में उन कप्तानों के बारे में बताते हैं कि किसने सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीते हैं।

IPL इतिहास में सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' जीतने वाले कप्तान

1. विराट कोहली

Virat Kohli-IPL

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने अब तक IPL में भले ही एक भी खिताब ना जीत सकी हो, लेकिन विराट हर सीजन में अपने प्रदर्शन से फैंस को खूब मनोरंजित करते हैं। तभी तो फैंस हर सीजन में उनकी बोल्ड आर्मी को पूरे उत्साह के साथ सपोर्ट करते हैं। अब जब आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब जीतने वाले कप्तान की बात हो रही है, तो उस लिस्ट में विराट कोहली नंबर-1 पर होंगे।

विराट सेना ने IPL 2016 में फाइनल तक का सफर तय किया और उस सीजन में कोहली ने 81.07 की औसत के साथ 973 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक व 7 अर्धशतक निकले थे। इस सीजन में विराट को उनकी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए 5 मैचों में 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया था। इसी के साथ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में नंबर-1 पायदान पर हैं।

2. डेविड वॉर्नर

david warner-CSK

IPL इतिहास में 3 बार ऑरेंज कैप जीतने वाले डेविड वॉर्नर भी एक आईपीएल सीजन में सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं। वॉर्नर को 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई थी, जिसके बाद 2016 में वॉर्नर ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को हराकर खिताबी जीत दर्ज की।

मगर 2018 में हुए बॉल टेम्परिंग विवाद के चलते उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। लेकिन अब IPL 2020 में एक बार फिर टीम की कमान डेविड वॉर्नर की टीम में सौंपी गई और वह मैदान पर बतौर कप्तान उतरे। अब सबसे अधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें, तो वॉर्नर ने 2015 में 43.23 की औसत के साथ 562 रन बनाए थे। इस सीजन में वॉर्नर को सर्वाधिक रन बनाने के लिए ऑरेन्ज कैप भी मिली थी और साथ ही उन्होंने 2015 में 4 बार 'मैन ऑफ द मैच' खिताब भी जीता।

3. रोहित शर्मा

rohit sharma

IPL इतिहास के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा ने भी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की कप्तान के बराबर एक सीजन में 4 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीते हैं। रोहित ने अब तक अपनी मुंबई इंडियंस की टीम को 5 आईपीएल ट्रॉफी जिताई हैं। 2013 में रोहित को टीम की कमान सौंपी गई थी। इसके बाद से वह लगातार शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में रोहित ने खिताबी जीत दिलाई है।

सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने वाले कप्तान होने के साथ ही एक सीजन में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' खिताब जीतने की बात करें, तो रोहित ने ये कारनामा 2016 में किया था। उस सीजन में रोहित ने 14 मैचों में 44.45 की औसत के साथ 489 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले थे। रोहित की टीम आईपीएल 2021 में भी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदारी पेश करने वाली है, क्योंकि ये टीम बेहद मजबूत है।

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा आईपीएल डेविड वॉर्नर कोरोना वायरस