मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ पंत ने बताया अपनी बल्लेबाजी में उन्होंने क्या किया है खास बदलाव

Published - 19 Jan 2021, 09:04 AM

खिलाड़ी

ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन जिस अंदाज में भारतीय टीम ने खेला. उसके बाद ये बात साफ़ नजर आती है की भारत ने ये मैच जीतने के लिए ही खेला. जिसमें ऋषभ पंत ने एक बहुत ही अहम पारी खेली. जिसके कारण ही उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. जिसके बारें में अब खुद ऋषभ पंत ने एक बड़ा खुलासा किया है.

मैन ऑफ़ द मैच ऋषभ पंत ने किया बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत

गाबा के मैदान पर भारतीय टीम के लिए कई हीरो बने, लेकिन जिस अंदाज में ऋषभ पंत ने बल्लेबाजी की उससे एक बात तो साफ़ नजर आई की वो बहुत ही शानदार लय में चल रहे हैं. ब्रिसबेन टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऋषभ पंत ने कहा कि

" ये मेरे अभी तक के जीवन का सबसे बड़ा दिन है. जब मैं बहुत अच्छा नहीं कर रहा था उस समय मेरे टीम के साथी खिलाड़ियों ने हमेशा मेरा विश्वास बनाये रखा. जोकि बहुत ही शानदार था. ये एक सपना पूरा होने के जैसा है. पहले टेस्ट मैच के बाद हमने बहुत ज्यादा मेहनत की थी."

मैच विनर बनना चाहते थे ऋषभ पंत

भारत-ब्रिस्बेन

पंत के प्रतिभा पर कभी भी किसी को शंका नहीं थी. लेकिन ख़राब शॉट खेलकर आउट होने के बाद उनपर सवाल उठते थे. जिसे अब उन्होंने पूरी तरह से गलत साबित करते हुए मैच जीता दिया है. मैच विनर बनने के सवाल पर बोलते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि

" टीम मैनेजमेंट ने मुझ पर हमेशा से ही विश्वास बनाये रखा था और मुझे हमेशा से ही कहा जाता था की तुम मैच विनर खिलाड़ी हो. जिसके बाद मैं हमेशा जीत दिलाने के बारें में सोचता था और बहुत ज्यादा खुश हूँ की मैंने वो आज कर दिखाया. ये पांचवे दिन की पिच थी जिसके कारण ही वहां पर थोड़ा टर्न मिल रहा था."

टीम में पंत ने अपनी जगह की पक्की

भारत-ब्रिस्बेन

जिस अंदाज में ऋषभ पंत ने इस मैच में बल्लेबाजी की है. उसके बाद से ये साफ हो गया की वो लंबे समय तक इस टीम का हिस्सा रहने वाले हैं. उम्मीद करते हैं की ये सीरीज उनके लिए एक करियर बदलने वाली हो सकती है. इसके बाद वो लगातार क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम कमा सकते हैं.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ऋषभ पंत