MOM अवॉर्ड जीतने के बाद राशिद खान ने खोला राज, कैसे आंद्रे रसेल के लिए बिछाया गया था जाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rashid khan

Rashid Khan: गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 35वां मुकाबला मुंबई के डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रन से शिकस्त दी। गुजरात बनाम कोलकाता मुकाबले का मेन ऑफ द मैच का खिताब गुजरात के गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) को मिला। आइए जानते हैं कि मेन ऑफ द मैच से नवाजे जाने के बाद राशिद खान (Rashid Khan) का क्या कहना है...

Rashid Khan ने GT को दिलाई IPL 2022 की छठी जीत

kkr vs gt

टॉस जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। मैच की शुरुआत करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद ही खराब रही। लेकिन टीम के कप्तान ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स को 157 रनों का टारगेट मिला।

दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ज्यादा रन नहीं बना पाई। गुजरात के तेजतर्रार गेंदबाज राशिद खान ने कोलकाता को 148 से ज्यादा रन नहीं बनाने दिए, जिसके परिणामस्वरूप कोलकाता ने 8 रनों से मुकाबला हारा। रशीद खान को इस मैच में मेन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया है।

'MOM' Rashid Khan ने अपने प्रदर्शन को लेकर दिया बयान

Rashid Khan post match interview vs CSK-IPL 2022

गुजरात टाइटंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दिलाने में रशीद खान ने अहम भूमिका निभाई है। इस मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की दो विकेट अपने नाम की। जिसके बाद उन्हे मेन ऑफ द मैच से नवाजा गया। मेन ऑफ द मैच से नवाजे जाने के बाद राशिद खान ने अपने बयान में कहा,

"यह एक शानदार जीत थी और कुल मिलाकर जिस तरह से हार्दिक ने शीर्ष पर बल्लेबाजी की, मुझे लगा कि उस विकेट पर एक अच्छा टोटल था और गेंद के साथ शुरुआत हमारे लिए एकदम सही थी। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों ने इसे स्थापित किया और मैंने इसे जितना संभव हो सके रखने की कोशिश की और सौभाग्य से हमने मैच जीत लिया. "

"यह चर्चा थी कि मैं उसके लिए जितना अधिक (ओवर) रखता हूं, हमारे लिए उतना ही अच्छा है और उसे आउट करने का मौका मिलता है और वह (रसेल) गेंदों को रोकने के लिए अभ्यस्त नहीं है और इससे गति बदल सकती है और हमें लेने की जरूरत है इसका फायदा। वह योजना थी लेकिन सौभाग्य से हमें वह अंत में मिला, हम जानते हैं कि वह गेंद को कितनी जोर से मारता है।"

rashid khan IPL 2022 GT vs KKR GT vs KKR 2022