Mohsin Khan: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 45वां लीग मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज मोहसिन खान ने दिल्ली कपिटल्स की चार विकेट अपने नाम की। इस मैच के जरिए उन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी पहली चार विकेट हॉल ली। जिसके बाद ऊँहए मैन ऑफ द मैच नियुक्त किया। तो आइए जानते हैं कि मैच खत्म होने के बाद मोहसिन खान ने मैच प्रेज़न्टैशन में क्या कहा...
Mohsin Khan ने इस खिलाड़ी के विकेट का लुत्फ उठाया
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले मैच में मोहसिन खान ने ला लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कुल चार विकेट अपने नाम किये। उन्होंने टीम के कप्तान ऋषभ पंत को भी आउट किया, जिसके बाद खान ने मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि उन्होंने ऋषभ के विकेट का लुत्फ उठाया। मैन ऑफ द मैच मोहसिन खान ने कहा,
"आज मैं बहुत खुश हूँ। मेरी माँ और पिताजी इसे टीवी पर देख रहे होंगे। मैंने पंत के विकेट का सबसे ज्यादा लुत्फ उठाया। क्योंकि मैंने उसे एक लेंथ की बैक बॉलिंग करके सेट किया था। राहुल भाई ने मुझसे फुल टॉस फेंकने के लिए कहा जिसकी उन्हें उम्मीद नहीं थी और मैंने वही किया जो उन्होंने कहा और विकेट हासिल किया। मैं बस वही करना चाहता हूं जो मैं कर रहा हूं - चाहे वह लंबी हो, धीमी गेंदें आदि। मैं सिर्फ वही करना चाहता हूं जो मैं नेट्स में अभ्यास करता हूं।"
Mohsin Khan ने अपने प्रदर्शन के लिए कही ये बात
मोहसिन खान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में महज 16 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके इस धाकड़ प्रदर्शन की वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई। मैच प्रेज़न्टैशन में मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने कहा,
"मैं ज्यादा नहीं सोचता। घर वापस सभी, माँ, पिताजी, दोस्त आज मुझे परफॉर्म करते देखकर खुश होते। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से मैंने स्विंग के बारे में ज्यादा नहीं सोचा है, लेकिन अगर आईपीएल में स्विंग हो तो बहुत अच्छा है। लेकिन मैं शुरू से ही तेज गेंदबाजी करना चाहता हूं। मैं बस कोशिश करना चाहता हूं और मुझे मिलने वाले अवसरों के साथ अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और टीम के लिए गेम जीतना चाहता हूं।"